IHGF दिल्ली,फेयर ऑटम 2024 के मेले की शुरुआत 16 अक्टूबर को होने जा रही है,आप भी इस मेले का हिस्सा बन सकते है ।

IHGF दिल्ली फेयर ऑटम 2024 के 58वें(edition)

के मेले की शुरुआत होने जा रही है, ये मेला 16अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेगा । इस मेले मे हैन्डीक्रैफ्ट से लेकर जीवनशैली, घर, फैशन, फर्नीचर और भी बहुत तरह की exhibition लगाई जाएगी। ये शानदार एक्सपो दिल्ली- एनसीआर मे आयोजित किया जाएगा । अगर आपको भी इस एक्सपो का हिस्सा बनना है, और बड़े-बड़े, निर्माताओं और निर्यातकों से जुड़ना चाहते है, तो आप भी इस एक्सपो मे शामिल होने के लिए तैयार हो जाये ।

IHGF दिल्ली,फेयर ऑटम

उचित जानकारी:

तिथियां: 16 – 20 अक्टूबर, 2024

समय: सुबह 09.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगा ।

स्थान: इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली-एनसीआर ।

प्रवेश: पंजीकरण/निमंत्रण के साथ केवल 18+ आयु वर्ग के व्यापार आगंतुक।

अधिक जानकारी के लिए इसकी वेबसाईट: /https://ihgfdelhifair.in/ पर देख सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like
Noida-bazar-in-noida-haat-
Read More

नोएडा बाजार 2024: नोएडा हाट मे लगने जा रहा है।ये बाजार 20 सितंबर से शुरू होगा । इसलिए खुल कर दिवाली की शॉपिंग करने के लिए तैयार हो जाए ।

नोएडा बाजार 2024: नोएडा बाजार 2024: नोएडा हाट मे 20 सितंबर से लगने जा रहा है, ये बाजार…
Read More

इंडिया आर्ट फेस्टिवल (IAF): साल 2024 और 2025 मे होने जा रहे है,आप भी इस मेले का हिस्सा बन सकते है ।

इंडिया आर्ट फेस्टिवल: (IAF)भारत का समकालीन कला मेला ये मेला भारत के अलग-अलग शहरों मे होने जा रहा…
Read More

हस्थ शिल्प मेला:नोएडा हाट’ मे शुरू हो गया है,ये मेला 11 सितंबर तक चलेगा। नोएडा वालों के लिए अच्छी खबर है।

हस्थ शिल्प मेला: नोएडा : हस्थ शिल्प मेला: नोएडा स्थित नोएडा हाट मे इसकी शुरुआत हो गई है,…
Read More

राष्ट्रीय हथकरघा मेला 2024: की शुरुआत दिल्ली मे हो चुकी है, ये मेला 12 सितंबर से शुरू हो गया है और 2 अक्टूबर तक चलेगा ।

राष्ट्रीय हथकरघा मेला 2024: दिल्ली मे शुरू हो चुका है। यह वस्त्र मेला पिछले 50 वर्षों से आयोजित…