यूपी इंटरनेशनल ट्रैड शो: 25 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। जल्दी registration कराये ।

यूपी इंटरनेशनल ट्रैड शो: ग्रेटर नोएडा मे होने जा रहा है। ये ट्रैड शो 25 सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर तक चलेगा। इस ट्रैड शो मे टेक्सटाइल और हैंडलूम की अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले है। इस शो मे कलाकारों को अपनी कला को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। इस शो मे हैंडलूम ,फैशन का सामान, कपड़े बहुत ज्यादा देखने को मिलने वाले है।

यूपी इंटरनेशनल ट्रैड शो: मे कलाकार अपनी कला का कौशल दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगे । इस ट्रैड शो मे उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के शिल्पकार और कलाकार भाग लेगे। इस ट्रैड शो मे भाग लेने से टेक्सटाइल, हथकरघा को अपनी एक अलग पहचान मिलेगी। अगर आप इस शो को देखना चाहते है तो जरूर आये ।  

यूपी इंटरनेशनल ट्रैड शो:

यूपी इंटरनेशनल ट्रैड शो मे यूपी के हैंडलूम और टेक्सटाइल की अपनी अलग जगह होगी ।

यूपी मे हैंडलूम और टेक्सटाइल की अपनी अलग ही जगह है, इनमे लखनऊ की चिकनकारी आती है, बनारस की बनारसी साड़ी आती है, जोकी दुनिया भर मे मशहूर है,लखनऊ की चिकनकारी को दुनिया भर मे पसंद किया जाता है,इसकी बाजार के बहुत ज्यादा मांग है। इसके अलावा 28 सितंबर को खादी के कपड़ों का फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। इस शो मे मॉडल अपनी मॉडलिंग के जरिये से खादी के कपड़ों के डिजाइन को प्रस्तुत करेगे।

और पढे:noida-bazar-2024

यूपी इंटरनेशनल ट्रैड शो के लिए आप पहले से ही registration कराये ।

अगर आपको भी इस शो मे अपनी कला को प्रस्तुत करना है,तो इस ट्रैड शो के लिए आप पहले से ही registration कराये, इसके लिए आपको upinternationaltradeshow.comकी वेबसाईट पर जाकर registration कराना होगा। इस शो मे हथकरघा और कपड़े की 500 स्टॉल लगाई जा रही है। इस शो मे भाग लेने पर आपको इंटरनेशनल स्तर पर अपनी कला को दिखाने का मौका मिलेगा ।

स्थान: इंडिया एक्सपो सेंटर एण्ड मार्ट ।

समय: सार्वजनिक घंटे: दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक ।

व्यावसायिक घंटे: सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ।

अधिक जानकारी के लिए इसकी वेबसाईट:upinternationaltradeshow.comपर जाकर जानकारी ले सकते है ।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like
Noida-bazar-in-noida-haat-
Read More

नोएडा बाजार 2024: नोएडा हाट मे लगने जा रहा है।ये बाजार 20 सितंबर से शुरू होगा । इसलिए खुल कर दिवाली की शॉपिंग करने के लिए तैयार हो जाए ।

नोएडा बाजार 2024: नोएडा बाजार 2024: नोएडा हाट मे 20 सितंबर से लगने जा रहा है, ये बाजार…
the haat of art
Read More

हाटऑफआर्ट मुंबई: मे हाट ऑफ आर्ट की exhibition 25 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। अपनी स्टॉल अभी बुक कराये ।

हाटऑफआर्ट मुंबई: मे क्या है, खास? हाटऑफआर्ट मुंबई: की exhibition 25 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है।…
Read More

राष्ट्रीय हथकरघा मेला 2024: की शुरुआत दिल्ली मे हो चुकी है, ये मेला 12 सितंबर से शुरू हो गया है और 2 अक्टूबर तक चलेगा ।

राष्ट्रीय हथकरघा मेला 2024: दिल्ली मे शुरू हो चुका है। यह वस्त्र मेला पिछले 50 वर्षों से आयोजित…