बच्चों को कागज से rainbow बनाके सिखाना भी एक अनोखी कला है, इसके लिए कुछ आसान तरीके से आप बच्चों को पेपर से rainbow बनाना सिखा सकते है।

इसके लिए आपको कुछ सामान चाहिए । सफेद पेपर, कलर पेपर ग्लू ,कैंची , कॉटन ,कलर ,पेंसिल

. सबसे पहले आप सफेद पेपर ले । उस पर पेंसिल की सहायता से सात रंग की लाइन draw करे  मतलब rainbow बनाए ।

उसके बाद सात रंग की कलर शीट ले, जो रंग rainbow मे होते है,आप चाहे तो सफेद शीट को लेकर उसको भी कलर कर सकते है।

सात रंग की कलर शीट को छोटे छोटे square शैप मे काट ले, सबको अलग अलग काटना है, एक मे ही मिक्स नहीं करना है ।

इन सात रंग की कलर शीट के टुकड़ों को सफेद शीट पर जिस पर rainbow बनाया है, उस पर एक कलर की शीट के टुकड़े ग्लू की सहायता से चिपकाए ।

ऐसे ही सारे अलग अलग रंग के टुकड़ों को ग्लू की सहायता से चिपकाए।

rainbow मे बादल का effect देने के लिए आप rainbow के दोनों तरफ कॉटन चिपका दे, ये बादल का प्रभाव देगे । इसी तरफ से आप बच्चों को आसान तरीके से पेपर का rainbow बनाना सिखा सकते है ।