परिचय: पेपर rainbow क्राफ्ट बच्चों को 8 तरीके से बनाना सिखा सकते है । जो, बच्चों को क्राफ्ट बनाने मे बहुत मदद करेगा और उनके दिमाग के विकास के लिए भी बहुत मदद करेगा, इसके अलावा पेपर rainbow क्राफ्ट बहुत आसान कला है, पेपर rainbow craft बनाते समय जो rainbow मे रंग होते है वो बच्चों को attract करते है,जिसमे बच्चे लंबे समय तक busy रह सकते है । इससे उनको बहुत खुशी मिलती है,और रंगों को पहचानने मे मदद मिलती है, और पेपर rainbow क्राफ्ट एक ऐसी कला है जो कम समय मे बहुत आसानी से बनाई जा सकती है, पेपर rainbow क्राफ्ट मे बहुत सारे क्राफ्ट आते है, जो बच्चों को सिखाये जा सकते है ।
Table of contents
1. हाथ को पैंट करके रैन्बो बनाना
2. रंगीन स्ट्रिप को काट के rainbow बनाना
3. टिशू पेपर से बनाए rainbow बनाना
4. चैन के रूप मे बना सकते है rainbow
5. फूल के रूप मे बनाये rainbow
6. पेपर पर rainbow बनाना
7. पेपर की प्लेट पर rainbow बनाना
8. पेपर कटिंग से rainbow बनाना
बच्चों के लिए 8 तरह से पेपर से rainbow क्राफ्ट बनाने का तरीके क्या क्या है ।
1.हाथ को पैंट करके rainbow क्राफ्ट :
बच्चों के लिए पेपर क्राफ्ट बच्चों को हाथ से पैंट करके rainbow बनाना सिखा सकते है ।
सामग्री:
व्हाइट पेपर
पेन
कैंची
पोस्टर कलर
विधि: सबसे पहले सात सफेद पेपर ले,उन सात सफेद पेपर पर rainbow के सात रंग के बच्चे के हाथ छाप दे,बच्चे के हाथ मे रंग लगा दे,और उसको पेपर शीट पर छाप दे,फिर उस छापे हुए हाथों को कैंची की सहायता से काट ले,ऐसे ही पेपर पर सभी रंग के छापे हुए हाथ को कैंची की सहायता से काट ले, फिर एक सफेद शीट ले, उस पर उन सभी सात हाथों को rainbow की शैप मे चिपका दे बन गया आपका क्राफ्ट ।

2. रंगीन स्ट्रिप rainbow क्राफ्ट :
स्ट्रिप से पेपर rainbow क्राफ्ट बनाने के लिए ,आप रंगीन स्ट्रिप को काट कर एक सुंदर rainbow बना सकते है ।
सामग्री:
सात रंगीन शीट
कैंची
ग्लू
एक व्हाइट शीट
पेन या पेंसिल
विधि: सबसे पहले एक व्हाइट शीट ले, उस पर rainbow को draw करले, उसके बाद सात रंग की स्ट्रिप ले उन सबको पतला पतला काट ले ,उसके बाद उन सात स्ट्रिप को rainbow पर एक एक करके चिपकाना शुरू करे। सारी चिपक जाने के बाद एक व्हाइट शीट ले, उस पर बादल का डिजाइन बनाए ऐसे दो डिजाइन बनाए, दोनों को कैंची से काट ले, उन बादल को rainbow के दोनों साइड ग्लू से चिपका दे। अच्छे से सूखने दे, ये एक क्रिएटिव क्राफ्ट बच्चों को बनाना सिखाए।
3. टिशू पेपर rainbow क्राफ्ट :
टिशू पेपर से भी rainbow क्राफ्ट क्राफ्ट बनाए जा सकते है, उनमे से एक है, rainbow बनाना ।
सामग्री:
टिशू पेपर
पोस्टर कलर
पानी
फेविकोल
व्हाइट शीट
सात बाउल
मिक्स करने के लिए स्टिक
विधि: सबसे पहले टिशू पेपर ले उनके छोटे छोटे टुकड़े करले,इन टिशू पेपर के टुकड़ों को आठ कटोरी मे डाल दे, उसके बाद इन आठ कटोरी मे rainbow के सात रंग डाले, और एक सफेद रंग बादल का है , इन सात कटोरी मे थोड़ी थोड़ी फेविकोल और थोड़ा पानी डाले फिर, स्टिक की सहायता से सात कटोरी मे रखे टिशू पेपर को अच्छे से मिक्स करे। मिक्स करने के बाद एक white शीट पर rainbow बनाए और बादल बनाए। उसके बाद उन सात कटोरी मे टिशू पेपर गीले करे हुए थे,उनको थोड़ा थोड़ा करके एक एक रंग को स्टिक की सहायता से उस rainbow पर चिपकाना शुरू करे । और बादलों पर भी चिपकाये सबको अच्छे से सूखने दे । लीजिए बन गया आपका rainbow ये बच्चों के लिए एक अनोखी कला है ।
और पढे:craft-for-kids-crepe-paper-craft

बच्चों के लिए आसान तरीके से पेपर से rainbow बनाना सीखिये । https://artandcraftofindia.com/
4. चैन rainbow क्राफ्ट :
बच्चों के को पेपर से rainbow क्राफ्ट मे चैन के रूप मे भी बनाना सिख सकते है ।
सामग्री:
व्हाइट पेपर
ग्लू
कैंची
Crayons कलर या पोस्टर कलर
विधि:एक सफेद पेपर ले, उस पेपर को पतली strips की तरह काट ले । स्ट्रिप ज्यादा काटे आपको जितनी लंबी चैन बनानी हो उतनी लंबी काट ले ।फिर सभी strips पर सात तरह के कलर करे, आप अपनी मर्जी का कलर ले सकते है,Crayons कलर या पोस्टर कलर कुछ भी कर सकते है, उसके बाद एक स्ट्रिप के अंदर दूसरी स्ट्रिप को डाल कर चिपका ले । ऐसे ही आपको जितनी लंबी चैन बनानी हो उतनी लंबी करते जाए। ये बच्चों को सिखाने का सबसे अच्छे क्राफ्ट मे से एक है,और बच्चों के लिए बहुत आसान क्राफ्ट है,फिर चाहे इसको आप कही पर भी सजा सकते है।

5. फूल rainbowक्राफ्ट :
rainbow को फूल के रूप मे भी बनाना सिखा सकते है ।
सामग्री:
सफेद शीट
पोस्टर कलर
कैंची
लकड़ी की स्टिक
विधि: इसके लिए सात सफेद शीट ले। उन सात शीट पर सात तरह के कलर करे। कलर को अच्छे से सूखा ले । फिर शीट के ऊपर फूल की पत्ती की शैप बनाए अपनी पसंद की कोई भी बना ले,जो बच्चों को सिखाने मे आसान हो। जीतने फूल बनाने है,उतनी पत्ती ड्रॉ करे उसके बाद उन पत्तियों को कैंची की सहायता से काट ले, एक पत्ती को बीच मे से फोल्ड करे और ऐसे ही सारी पत्तिया एक एक करके बीच मे से फोल्ड करे, फोल्ड करने के बाद और एक फूल मे सात पत्तिया जोड़े हर एक पत्ती को एक दूसरे से ग्लू की सहायता से चिपका ले । और लकड़ी की स्टिक पर भी कलर करे, और उस लकड़ी को फूल के बीच मे चिपका दे । लीजिए बन गया गया आपका rainbow फूल ।

6. पेपर पर rainbow क्राफ्ट :
पेपर पर rainbow बनाना बहुत ही आसान तरीका है,इसको बच्चे बहुत ही आसानी से ड्रॉ कर सकते है ।
सामग्री:
एक सफेद पेपर
पेंसिल
पोस्टर कलर
विधि: एक सफेद पेपर ले, पेपर पर पेंसिल से rainbow ड्रॉ करे, फिर उस rainbow पर रंग भरे,ये विधि बच्चों को सिखाने की सबसे आसान विधि है, ऐसे करने से बच्चों को रंगों की पहचान होने लगती है, और बच्चों का दिमाग का विकास भी होता है और रंगों को पहचानने मे मदद मिलती है ।

7. पेपर rainbow क्राफ्ट :
पेपर की प्लेट पर rainbow क्राफ्ट बनाना भी एक अनोखी कला है।
सामग्री:
कागज की प्लेट
पेन या पेंसिल
कैंची
पोस्टर कलर
कॉटन
ग्लू
विधि: एक कागज की प्लेट ले,उस प्लेट पर पेंसिल की सहायता से rainbow बनाये। उस rainbow पर कलर भरे, कलर को अच्छे से सूखने दे। फिर कॉटन ले उनको बादलों का आकार दे। उसको rainbow के नीचे की साइड ग्लू की सहायता से चिपका दे लीजिए बन गया बच्चों को सिखाने के लिए कागज की प्लेट का rainbow क्राफ्ट ।

8. पेपर कटिंग rainbow क्राफ्ट :
पेपर कटिंग से rainbow बनाना भी एक क्रिएटिव कला है ।
सामग्री:
सात रंगीन पेपर
सफेद पेपर
पेंसिल
कैंची
ग्लू
पेपर रखने के लिए बाउल
विधि: एक सफेद पेपर ले, उस पेपर पर rainbow ड्रॉ करे, सात रंग की रंगीन शीट ले । उन रंगीन शीट को छोटे छोटे टुकड़ों मे किसी भी शैप मे काट ले। सारी रंगीन शीट को अलग अलग बाउल मे डाले। सबको एक मे ही मिक्स ना करे । फिर इन सात रंग की शीट को एक एक करके rainbow मे चिपकाते जाए । उसके बाद एक सफेद शीट ले,उस पर बादल की शैप को ड्रॉ करे, उसको कैंची की सहायता से काट ले । फिर rainbow की दोनों साइड पर चिपका दे । लीजिए बन गया बच्चों के लिए अनोखा rainbow क्राफ्ट ।

Conclusion: इसी तरह से कुछ आसान तरीकों को काम मे लेकर आप पेपर rainbow क्राफ्ट बना सकते है।बच्चों को अलग अलग तरह के रंगों को देख कर खुशी मिलती है,और उनको क्राफ्ट बनाने मे मज़ा आता है। इसी तरह से पेपर rainbow क्राफ्ट बनाना भी एक आसान कला है।जिसको बच्चे बहुत आसानी से बना लेगे,और उनको सिखाने मे भी आसानी रहती है, पेपर rainbow क्राफ्ट एक आसान कला है ।
- बच्चों के लिए पेपर क्राफ्ट rainbow:https://artandcraftofindia.com/wp-admin/post.php?post=125&action=edit#page=%252298c50c8b-4602-414d-9da1-622de6de3f7f%2522
FAQ
1.बच्चों के लिए क्राफ्ट बनाना क्यू जरूरी है?
बच्चों के लिए क्राफ्ट करना बहुत जरूरी है,इससे उनको रंगों को पहचानने मे मदद मिलती है,और इससे उनका दिमाग शार्प होता है और creativty बढ़ती है।
2. क्या इस क्राफ्ट को स्कूल के प्रोजेक्ट मे काम मे ले सकते है ?
हां जरूर पेपर rainbow क्राफ्ट को स्कूल के प्रोजेक्ट मे काम मे ले सकते है, ये बहुत ही आसान क्राफ्ट है,जिसको बच्चे बहुत आसानी से कर पाएगे ।
3. Rainbow बनाने के लिए कौनसे पेपर का उपयोग किया जा सकता है?
पेपर rainbow बनाने के लिए चार्ट पेपर , सिम्पल ड्रॉइंग बुक का पेपर glitter वाला पेपर , colourful पेपर कई तरह के पेपर आते है,जिनको काम मे लेकर आप rainbow बना सकते है।