Crepe पेपर क्राफ्ट: 2024 मे बच्चों के लिए एक अनोखी कला ।

crepe पेपर क्राफ्ट:

परिचय:Crepe पेपर क्राफ्ट: एक बहुत ही interesting और क्रिएटिव क्राफ्ट मे आता है। ये क्राफ्ट आसान क्राफ्ट है, इसको बनाने से बच्चों का दिमाग तेज होता है,और बच्चे लंबे समय तक डिजिटल दुनिया से दूर रह पाते है,और crepe पेपर क्राफ्ट: बनाने से बच्चों को पेपर को काटना,मोड़ना,और क्राफ्ट को चिपकाना आदि सीखने मे मदद मिलती है, तो आज इस आर्टिकल मे बच्चों के लिए crepe पेपर क्राफ्ट: बनाना सीखेगे,ये क्राफ्ट 4 से 7 साल के बच्चे और उससे भी बड़े बच्चे बना सकते है। crepe पेपर क्राफ्ट: लगभग सभी उम्र के बच्चे बना सकते है ।

Table of contents:

परिचय

Crepe पेपर क्राफ्ट: से 5 तरह के क्राफ्ट idea.

  1. Rainbow:
  2. Tree
  3. Sun Catcher
  4. Bumble Bees
  5. Paper fish
  6. Conclusion
  7. FAQ

Crepe पेपर क्राफ्ट: से 6 तरह के क्राफ्ट idea.  

1. Rainbow:

Crepe पेपर क्राफ्ट: मे इंद्रधनुष  को  बनाना बहुत आसान क्राफ्ट है, लेकिन इसको बनाने मे थोड़ा  समय लग सकता है, और यह  छोटे बच्चों के लिए एक शानदार क्राफ्ट बनाने की योजना  सकता है  लेकिन उन ही के लिए जो इस crepe पेपर क्राफ्ट: को बनाने मे रुचि रखते हो। मगर ये crepe पेपर क्राफ्ट: बनाने के बाद बहुत ही अच्छा और क्रिएटिव लगता है,और इस crepe क्राफ्ट को बच्चे भी बनाकर बहुत खुश हो जायेगे ।

Crepe rainbow क्राफ्ट बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री।  

  1. रंगीन क्रेप पेपर और सफेद क्रेप पेपर (बादलों के लिए)
  2.  गोंद
  3. कार्डबोर्ड
  4. पेंसिल
  5. क़ैंची

विधि: crepe rainbow  क्राफ्ट बनाने केलिए rainbow और बादलों को ड्रॉ करे। इसको एक कच्चे चित्र के रूप मे बना सकते है, जिससे बच्चे को पता चल जाए की crepe पेपर कहा पर चिपकाना होगा । इसलिए अगर आपका बच्चा थोड़ा सा बड़ा है, तो यह काम उससे खुद करवाये । उसको इस काम की आदत  होगी । rainbow बनाने के लिए rainbow का बाहरी ढांचा खिचे, लेकिन अगर आपके बच्चे को अच्छे से समझ ना आए, तो आप उसकी मदद करने के लिए आप अलग अलग रंगों  के पेपर को अलग चिपकाने के लिए lines  भी खींच सकते हैं।

और rainbow को थोड़ा छोटा ही बनाए, क्योंकि पहली बार बच्चा हो सकता है,ज्यादा patience ना रख पाए। अब आप rainbow मे जो रंग होते है, उस रंग के crepe पेपर ले, उन सभी crepe पेपर को छोटे छोटे टुकड़ों मे काट ले। फिर सबसे पहले नीचे की लाइन से शुरू करे उसमे गोंद लगाए उसके बाद उन छोटे छोटे टुकड़ों को उस पहली लाइन मे चिपकाना शुरू करे, जब्तक वो पूरा भर ना जाए मतलब अच्छी तरह से पहली लाइन मे crepe पेपर चिपक ना जाए, ऐसे करके सभी लाइन मे एक एक करके चिपकाना शुरू करे । अच्छी तरह से चिपक जाने के बाद, उसको अच्छे से सूखा ले, लीजिये ब गया आपका crepe rainbow क्राफ्ट ।  

Crepe पेपर क्राफ्ट:

2. Tree:

यहा पर एक और easy और बहुत ही मजेदार crepe पेपर क्राफ्ट: को काम मे लेकर और अपने बच्चे के हाथ और बांह को काम मे लेकर एक क्रिएटिव tree क्राफ्ट बना सकते है, और इसको बच्चे को भी आसानी से सिखा पाएगे।   

Tree क्राफ्ट बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री।  

  1. Brown colour की कागज की एक शीट
  2. सफेद कागज
  3. गोंद
  4. एक पेंसिल या पेन
  5. Green crepe पेपर

विधि: Crepe tree क्राफ्ट बनाने के लिए सबसे पहले अपने बच्चे की बांह से उंगलियों तक पूरा सफेद पेपर पर पेंसिल की सहायता से trace करे, इसमे उँगलिया पेड़ की शाखा का काम करेगी । छोटे बच्चों की tracing मे मदद करे । उसके बाद बांह से उंगलियों तक का हिस्सा कलर से पैंट करे, आप चाहे तो crayons कलर का भी उपयोग कर सकते है ।

फिर green कलर का crepe पेपर ले उसके छोटे छोटे टुकड़े करे उन टुकड़ों को मोड ले,उसके बाद शीट पर ग्लू चिपका दे । फिर उन green crepe पेपर को उंगलियों के ऊपर पत्तियों के रूप मे चिपका दे । और अच्छे से 5 उंगलियों की तरफ चिपकाए, चिपकने के बाद उस शीट को अच्छे से सूखने दे । लीजिए बन गया आपके बच्चे के लिए आसान और creative क्राफ्ट ।  

Crepe tree क्राफ्ट

3. Sun Catcher:

Sun catcher सजावट का काम करता है, ये बहुत ही क्रिएटिव क्राफ्ट है, इसको खिड़की पर लटकाने के लिए काम मे लिया जाता है । बच्चों के लिए ये क्राफ्ट बनाने मे थोड़ा सा कठिन हो सकता है, इस क्राफ्ट को 4 से 6 साल के बच्चे बना सकते है । इस क्राफ्ट को बच्चों को बनाने  मे बहुत ही मज़ा आएगा ।

Sun catcher क्राफ्ट बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री:

  1. कार्डबोर्ड  
  2. कलर crepe पेपर
  3. पेंसिल
  4. क़ैंची
  5.  क्राफ्ट ग्लू

विधि: Sun catcher बनाने के लिए सबसे पहले आप कार्डबोर्ड ले, उस कार्डबोर्ड पर अपनी पसंद की कोई भी shape बनाए जो आपको पसंद हो, और जो बच्चों के लिए आसान हो । जैसे- आप दिल की shape बनाते है, तो कार्डबोर्ड पर दिल की शैप को ड्रॉ करे और उसकी outline भी बनाए वो थोड़ी चोंडी होनी चाहिए । उसके बाद उस shape को कैंची की सहायता से काटे उस दिल की shape को फ्रेम के रूप मे काटे दिल की shape अंदर से भी कटेगी ।

काटने के बाद अलग अलग रंग की crepe पेपर ले, उसको कैंची की सहायता से छोटी छोटी शैप मे काटे shape कोई भी हो सकती है । उसके बाद जो दिल की शैप काटी थी, उसकी साइड की पट्टी से crepe पेपर चिपकाना शुरू करे, फ्रेम की चारों तरफ की पट्टी पर चिपकाना शुरू करे उसके बाद, crepe पेपर को एक दूसरे से चिपकाते हुए बीच तक ले आये सभी अच्छी तरह से चिपकाये फिर फ्रेम को अच्छी तरह से सूखने दे । बन गया बच्चों के लिए Sun catcher इसको window पर लगाए ।  

और पढे:craft-for-kids-paper-rainbow-craft

 

Crepe पेपर क्राफ्ट:

4. Bumble Bees:

crepe पेपर क्राफ्ट:से बनाई गई Bumble Bees बहुत ही मजेदार और मजेदार क्राफ्ट प्रोजेक्ट है। ये क्राफ्ट थोड़ा आसान है, बच्चे इसको बहुत जल्दी और खुशी से बना पाएगे।

Bumble Bees क्राफ्ट बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री:

  1. कार्डबोर्ड
  2. काले और पीले crepe पेपर
  3.  ग्लू
  4. पेंसिल या पेन
  5. आंखें

विधि: Bumble Bees क्राफ्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक कार्डबोर्ड ले ,उस कार्डबोर्ड पर मधुमक्खी की shape बनाए । मधुमक्खी के अंदर धारियों को स्केच करे, ताकि पता चल पाए की काली और पीली धारियोपर कौनसे रंग का पेपर कहा पर चिपकाना है । इसके बाद, crepe पेपर के छोटे छोटे टुकड़ों को मरोड़ ले ।

उसके बाद मधुमक्खी की धारियों मे ग्लू लगाए और मधुमक्खी की धारियों के अनुसार चिपकाना शुरू करे। उसके बाद उस मधुमक्खी को कैंची से चारों तरफ से काटले और सफेद शीट या और किसी कलर की शीट ले उससे मधुमक्खी के पंख बनाए, इसके साथ ही मधुमक्खी के कान, आँख भी कागज को काटकर बनाए और ग्लू की सहायता से चिपकाये और चाहे तो मधुमक्खी का एंटेना भी कागज से या आप बाजार से भी ला कर लगा सकते है । लीजिए बन गई आपकी crepe पेपर से बनाई गई मधुमक्खी ।  

crepe rainbow क्राफ्ट:

5. paper fish:

crepe पेपर फिश क्राफ्ट बहुत ही मजेदार और आसान है, बच्चों के लिए ये क्राफ्ट थोड़ा अलग है, और उम्मीद है, की बच्चों को इस क्राफ्ट को बनाने मे मज़ा आएगा।  

पेपर  फिश बनने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री:

  1. कार्डबोर्ड
  2. रंगीन crepe पेपर (अपनी पसंद का कोई भी पेपर ले)
  3. क्राफ्ट ग्लू
  4. क़ैंची
  5. पेन या पेंसिल

विधि: पेपर फिश बनाने के लिए सबसे पहले कार्डबोर्ड पर पेंसिल से फिश की shape को ड्रॉ करे ।उसके बाद अलग अलग रंग के crepe पेपर ले अपनी पसंद के ले सकते है,उन crepe पेपर को मरोड़ ले। अलग अलग रंग के crepe पेपर को एक जगह रख ले, उसके बाद एक एक करके ग्लू की सहायता से चिपकाना शुरू करे बाकी सारी जगह पर crepe पेपर चिपका दे ।

आँख और मुह के लिए सफेद पेपर ले, उस पर आंखे और मुह ड्रॉ करे और उसमे ब्लैक कलर भर दे, उसके बाद उसको काट ले और उस फिश पर चिपका दे ,उसके बस फिश को अच्छे से सूखने दे,और फिश की शैप को कैंची से काट ले । लीजिए बन गई आपकी crepe पेपर से बनाई गई फिश इसको बच्चों को सिखाये बच्चे बहुत interest के साथ सीखेगे ।

और पढे:craft-for-kids-paper-craft

Conclusion: crepe पेपर क्राफ्ट:आसान क्राफ्ट है। इसको बनाना और बच्चों को सिखाना आसान है, बच्चे इस क्राफ्ट को आसानी से बना सकते है,इस क्राफ्ट मे किसी भी महंगे क्राफ्ट की कोई जरूरत नहीं है, इसके लिए कुछ मामूली क्राफ्ट सामान की जरूरत पड़ती है, जिससे बच्चों के लिए क्रिएटिव crepe पेपर क्राफ्ट: बना सकते है ।

FAQ  

1.बच्चों के लिए Crepe पेपर क्राफ्ट: को बनाने  क्या फायदे हो सकते है ?

ये क्राफ्ट बच्चों की एकाग्रता को बढ़ाने मे मदद करता है , क्राफ्ट बनाने से बच्चे digital दुनिया से दूर रहते है, लंबे समय तक बिजी रहते है । इससे बच्चे क्राफ्ट को मोड़ना , काटना , चिपकाना सीखते है ।

2. क्या Crepe पेपर क्राफ्ट:लंबे समय तक चल सकते है ?

Crepe पेपर क्राफ्ट: कागज के बनाए गए होते है, इनको पानी और धूप से दूर रखना होता है, वरना खराब हो जाते है, अगर इसको सही तरह से और सजावट के रूप मे रखा जाए तो लंबे समय तक चल सकते है ।

3. Crepe पेपर से बच्चों के लिए कौन-कौन से क्राफ्ट बनाए जा सकते है ?

Crepe पेपर क्राफ्ट: से बच्चों के लिए, फूल, कार्ड , दीवार की सजावट की वस्तुए ,पत्तिया ,पार्टी की सजावट का समान, जानवर आदि  बनए जा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like
paper-craft-butterfly
Read More

पेपर क्राफ्ट butterfly: बच्चों के लिए 4 तरह के आसान butterfly क्राफ्ट जानिए step by step बनाने की विधि ।  

परिचय: पेपर क्राफ्ट butterfly: बनाना बच्चों के लिए आसान क्राफ्ट है, बच्चे इसको आसानी से सीख भी जाते…
Read More

कागज का गुलदस्ता: बच्चों के लिए बहुत ही आसान पेपर क्राफ्ट step by step सीखे।

परिचय: कागज का गुलदस्ता: अक्सर बच्चों के लिए सोचना पड़ता है,की क्राफ्ट मे क्या सिखाया जाए, चाहे बच्चों…