पेपर क्राफ्ट butterfly: बच्चों के लिए 4 तरह के आसान butterfly क्राफ्ट जानिए step by step बनाने की विधि ।  

paper-craft-butterfly

परिचय: पेपर क्राफ्ट butterfly: बनाना बच्चों के लिए आसान क्राफ्ट है, बच्चे इसको आसानी से सीख भी जाते है, और इसमे कुछ मामूली सामान की जरूरत पड़ती है, जोकी ज्यादातर आपके घरों मे ही पाया जाता है।आज इस आर्टिकल मे कुछ आसान पेपर से बनी butterfly सिखाई जाएगी जिसको बच्चे बहुत आसानी से बना पायेगे ।

Table of content

पेपर से बना आसान butterfly क्राफ्ट ।

आसान पेपर Butterfly क्राफ्ट।  

क्राफ्ट पेपर और मूंगफली butterfly क्राफ्ट।

टॉइलेट पेपर रोल butterfly।

टिशू पेपर butterfly क्राफ्ट।

Conclusion

FAQ

पेपर से बना आसान butterfly क्राफ्ट ।

1. आसान पेपर Butterfly क्राफ्ट: ये butterfly क्राफ्ट बहुत ही आसान और जल्दी बनने वाला क्राफ्ट है। इस butterfly क्राफ्ट इस पेपर क्राफ्ट butterfly: क्राफ्ट को बच्चे जल्दी सीख जाएगे ।

पेपर क्राफ्ट butterfly: बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री ।

A4 साइज़ का क्राफ्ट पेपर

कैंची

ग्लू

पेंसिल

स्टेप.1: पेपर क्राफ्ट butterfly: बनाने के लिए सबसे पहले एक A4 साइज़ का क्राफ्ट पेपर ले ।पेपर का रंग अपनी पसंद का कोई भी ले सकते है ।पेपर का साइज़ लगभग 10.cm x10.Cm होना चाहिए ।

पेपर क्राफ्ट butterfly:

स्टेप.2: क्राफ्ट पेपर लेने के बाद उस पेपर को बीच मे से फोल्ड करे दोनों साइड के हिस्से बराबर होने चाहिए ।

पेपर क्राफ्ट butterfly:

स्टेप.3: पेपर को फोल्ड करने के बाद पेंसिल की सहायता से एक आसान सी butterfly ड्रॉ करे।

पेपर क्राफ्ट butterfly:   

स्टेप.4: butterfly ड्रॉ करने के बाद उस butterfly को कैंची की सहायता से काटना शुरू करे और पूरा आखिरी तक काट दे ।

स्टेप.5: फोल्ड हुई butterfly को खोल के देखे बन गई,आपकी butterfly इसको बच्चों को सिखाए बहुत आसान है ।

पेपर क्राफ्ट butterfly:  

2. क्राफ्ट पेपर और मूंगफली butterfly क्राफ्ट: ये butterfly क्राफ्ट क्राफ्ट भी बहुत आसान है, इस क्राफ्ट को बच्चे अपने स्कूल प्रोजेक्ट मे भी काम मे ले सकते है। ये क्राफ्ट काफी क्रिएटिव क्राफ्ट मे आता है।क्योंकि इसमे मूंगफली का छिलके को काम मे लेकर बनाया गया है।और बनने के बाद बहुत खूबसूरत लगता है ।पेपर क्राफ्ट butterfly:

बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री

क्राफ्ट पेपर

मूफली का छिलका

टिशू पेपर रोल का खोखा   

कैंची

ग्लू

पोस्टर कलर

स्टेप.1: पेपर क्राफ्ट butterfly: बनाने के लिए एक क्राफ्ट पेपर ले। पेपर शीट सफेद रंग की ले अगर उसमे कलर करना है तो वरना अपनी पसंद की कोई पेपर शीट ले सकते है ।

स्टेप.2: पेपर शीट लेने के बाद। पेपर रोल का खाली खोखा ले उस खोखे का आधे से थोड़ा सा कम हिस्सा काट ले ।

स्टेप.3: खोखे को बीच मे से काटने के बाद उसको बीच मे से थोड़ा सा दबा दे, ताकि उसकी शैप एक पत्ती की तरह बन जाए ।

स्टेप.4: खोखे को पत्ती की शैप देने के बाद उस पत्ती नुमा खोखे के कोनों पर अपनी पसंद का कोई भी रंग लगाए ।

पेपर क्राफ्ट butterfly:

स्टेप.5: रंग लगाने के बाद उस सफेद शीट पर butterfly के पंखों की तरह दोनों तरफ पंख की तरह रंग को छाप दे ।

स्टेप.6: रंग को छाप देने के बाद उन पंखों के अंदर रंग भरे ।

स्टेप.7: रंग भरने के बाद उन पंखों के बीच मे मूंगफली का एक छिलका ग्लू की सहायता से चिपकाए ।

स्टेप.8: मूंगफली चिपकाने के बाद butterfly को अच्छे से सूखने दे ।

स्टेप.9: butterfly सूख जाने के बाद उस butterfly की जो शैप बनाई थी, उसको कैंची की सहायता से काट ले ।

पेपर क्राफ्ट butterfly:

इस तरह से butterfly आप बहुत सारे रंग की बना सकते है,आप चाहे तो इसमे रंग भर सकते है, और अगर नहीं भरना हो तो कलर क्राफ्ट पेपर शीट ले सकते है ।   

3. टॉइलेट पेपर रोल butterfly: ये क्राफ्ट बहुत ही दिलचस्प क्राफ्ट मे आता है। और बच्चों के लिए बहुत ही आसान क्राफ्ट है,तथा बच्चों को पसंद आने वाला क्राफ्ट है ।

पेपर क्राफ्ट butterfly: बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री ।

टॉइलेट पेपर रोल

क्राफ्ट पेपर शीट

पेंसिल

कैंची

ग्लू

स्केच पे

स्टेप.1: टॉइलेट पेपर रोल: बनाने के लिए सबसे पहले दो अलग अलग रंग की क्राफ्ट पेपर शीट ले,रंग आपकी पसंद का कोई भी हो सकते है।

पेपर क्राफ्ट butterfly:

स्टेप.2: पेपर शीट लेने के बाद एक शीट टॉइलेट पेपर रोल के साइज़ की काट ले ।

स्टेप.3: उस कटी हुई शीट को टॉइलेट पेपर रोल के ऊपर चिपका दे ।

स्टेप.4: चिपकाने के बाद उसको अच्छे से सूखा ले ।

स्टेप.5: सूख जाने के बाद टॉइलेट पेपर रोल के ऊपर butterfly की आँख और मुह स्केच पेन से ड्रॉ करे ।

स्टेप.6: उसके बाद एक दूसरे रंग की शीट ले उसके ऊपर पेंसिल की सहायता से butterfly के पंख बनाए और इसके साथ ही butterfly का एन्टीना भी ड्रॉ करे ।

स्टेप.7: butterfly के पंख और एन्टीना दोनों को कैंची की सहायता से काटे ।

स्टेप.8: दोनों को काटने के बाद ग्लू की सहायता से butterfly के पंख और एन्टीना दोनों को चिपका दे ।

पेपर क्राफ्ट butterfly:

स्टेप.9: चिपका देने के बाद butterfly को अच्छे से सूखा ले । लीजिए बन गया आपका आसान टॉइलेट पेपर रोल पेपर butterfly क्राफ्ट ।

और पढे:diy-craft-for-kids-paper-craft

4. टिशू पेपर butterfly क्राफ्ट: टिशू पेपर से butterfly बनाना बहुत आसान क्राफ्ट है, ये बच्चों के लिए आसान है, इसको बनाने के ज्यादा समय भी नहीं लगेगा जल्दी बनने वाला क्राफ्ट है ।

टिशू पेपर butterfly क्राफ्ट बनाने के लिए आवश्यक सामग्री।

कुछ टिशू पेपर

लकड़ी का क्लिप

एन्टीना

पोस्टर कलर या स्केच कोई भी  

स्टेप.1: टिशू पेपर butterfly क्राफ्ट के लिए सबसे पहले 2 टिशू पेपर ले ।

स्टेप.2: टिशू पेपर को आधा हिस्सा फोल्ड करे । उसके बाद उस टिशू पेपर को उल्टा सीधा कर के फोल्ड करे ।

स्टेप.3: टिशू पेपर को उल्टा सीधा फोल्ड करने के बाद बीच मे से उस टिशू पेपर को बीच समेट ले और उस जगह पर wooden clip लगा ले।

स्टेप.4: क्लिप लगाने के बाद उस टिशू पेपर पर अपनी पसंद का कोई भी डिजाइन या कोई भी कलर कर सकते है।

स्टेप.5: कलर करने के बाद उसको सूखने दे। सूखने के बाद butterfly के पंखों को फेला दे ।

स्टेप.6: एन्टीना बना सकते है तो बना ले वरना बाजार से लाकर चिपका सकते है ।

पेपर क्राफ्ट butterfly:  

बन गई आपकी टिशू butterfly क्राफ्ट, ये बच्चों के लिए आसान क्राफ्ट है जिसको बच्चे आसानी से बना सकते है ।  

और पढे:diy-craft-for-kids-crepe-paper-craft

Conclusion: इस तरह से कुछ आसान पेपर क्राफ्ट butterfly: बनाये जा सकते है। ये बच्चों के लिए बहुत ही आसान क्राफ्ट है, और बहुत ही कम सामान मे बनाया जाने वाला क्राफ्ट है। इसके लिए बहुत ज्यादा सामान की जरूरत नहीं है। और बहुत ही कम समय मे बनने वाला क्राफ्ट है और बच्चों को लंबे समय तक busy रखने वाला क्राफ्ट है।

FAQ


1.  बच्चों के लिए क्राफ्ट का क्या महत्व है ?


बच्चों के लिए क्राफ्ट बहुत जरूरी है,क्राफ्ट करने से बच्चों का दिमाग तेज होता है,साथहीcreativtyबढ़ती है इसके साथ ही बच्चे क्राफ्ट मे क्या क्या उपयोग किया जाता है,ये सीखते है जैसे- पेंसिल का कैसे उपयोग करे, ड्रॉइंग कैसे बनाए,क्राफ्ट कैसे चिपकाये आदि चीज़े ।

2. पेपर क्राफ्ट butterfly: का क्रिएटिव उपयोग क्या हो सकता है ?

पेपर क्राफ्ट butterfly का क्रिएटिव घर की सजावट के हो सकता है,ग्रीटिंग कार्ड मे,पार्टी की सजावट मे, बच्चों के स्कूल के प्रोजेक्ट मे उपयोग किया जाता है ।

3. पेपर क्राफ्ट butterfly बनाने के लिए किन किन सामान की जरूरत पड़ती है ?

पेपर क्राफ्ट butterfly बनाने के लिए कुछ सामान जैसे- क्राफ्ट पेपर, पेंसिल, कैंची,ग्लू ,एंटीना बनाने के लिए पाइप क्लीनर (वैकल्पिक), सजावट के लिए सामान अपनी पसंद का कुछ भी लगा सकते है।




 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like
Read More

कागज का गुलदस्ता: बच्चों के लिए बहुत ही आसान पेपर क्राफ्ट step by step सीखे।

परिचय: कागज का गुलदस्ता: अक्सर बच्चों के लिए सोचना पड़ता है,की क्राफ्ट मे क्या सिखाया जाए, चाहे बच्चों…