Paper flower craft:बच्चों के लिए बहुत ही आसान पेपर क्राफ्ट है ।

paper-flower-craft:

परिचय: paper flower craft: बहुत ही मजेदार कला है,इसको बनाने के बहुत सारे फायदे होते है,इसको बच्चों को सिखाना बहुत ही आसान है,और बड़े भी इसको सिख कर कई सारी चीजों मे काम मे ले सकते है। आज इस आर्टिकल मे paper flower craft के बहुत से फायदे और कैसे बनाया जाता है,ये सीखेगे ।

Table of content

परिचय

Paper flower craft: बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री ।

Paper flower craft: को step by step बनाना सीखे ।

Paper flower craft: का क्या उपयोग है ।

क्राफ्ट बनाने से बच्चों को बहुत तरह से फायदे होते है।

Conclusion

FAQ

1. Paper flower craft: बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री ।

दो अलग अलग कलर के क्राफ्ट पेपर

स्केल

पेंसिल

कैंची

पेपर ग्लू

2. Paper flower craft: को step by step बनाना सीखे ।

  • स्टेप-1: paper flower craft बनाने के लिए सबसे पहले हम दो कलर के क्राफ्ट पेपर लेगे ।
  • स्टेप-2: दो क्राफ्ट पेपर लेने के बाद पहले पेपर से flower के अंदर का भाग बनाएगे ।
  • स्टेप-3: flower का अंदर का भाग बनाने के लिए सबसे पहले एक क्राफ्ट शीट लेगे, आपको अंदर का भाग जितना मोटा बनाना हो उतनी लंबी स्ट्रिप ले सकते है ।
 Paper flower craft:
  • स्टेप-4: flowerस्ट्रिप को स्केल की सहायता से एक लाइन खीच ले,और कैंची की सहायता से एक लंबी स्ट्रिप काट ले ।
  • स्टेप-5: flowerकी स्ट्रिप पर साइड मे कैंची की सहायता से पतली पतली लाइन काटना शुरू करे और आखिरी तक काटे ।
 Paper flower craft:
  • स्टेप-6: flower की लाइन पतला पतला काटने के बाद जहा से काटना शुरू किया था,उस हिस्से से पेपर को रोल करना शुरू करे और आखिरी तक रोल करते हुए ले जाए,और आखिरी हिस्से को ग्लू की सहायता से चिपका दे । ये बन गया flower के अंदर का हिस्सा ।
 Paper flower craft:
  • स्टेप-7: flower के अंदर का हिस्सा बन जाने के बाद अब flower के बाहर का हिस्सा बनाएगे ।
  • स्टेप-8: flower के बाहर का हिस्सा बनाने के लिए सबसे पहले एक क्राफ्ट पेपर लेगे । क्राफ्ट पेपर पर स्केल की सहायता से एक लाइन खीच ले ज्यादा पतली ना खिचे जितना बड़ा फूल बनाना हो उतनी चौड़ी स्ट्रिप काटे फिर उस स्ट्रिप को लंबाई मे ही फोल्ड करे ।
 Paper flower craft:
  • स्टेप-9: स्ट्रिप काटने के बाद उसमे भी पहले वाली की तरह लंबी और पतली लाइन काटना शुरू करे और आखिर तक काटते रहे।
 Paper flower craft:
  • स्टेप-10: स्ट्रिप को काटने के बाद उस स्ट्रिप की जो लाइंस काटी थी,उनको बाहर की तरफ पेंसिल या कैंची की सहायता से थोड़ा सा मोड ले, जिससे उसमे फूल की पत्तियों वाला इफेक्ट आए ।
  • स्टेप-11: flower की स्ट्रिप को काटने के बाद उस स्ट्रिप को पहले वाले फूल पर रोल करना मतलब चिपकाना शुरू करे ।
 Paper flower craft:
  • स्टेप-12: पहले वाले फूल पर चिपकाते हुए आखिरी तक ले जाए,और आखिरी हिस्से पर ग्लू लगा कर उस हिस्से को चिपका दे ।

लीजिए बन गया आपका Paper flower craft: इस क्राफ्ट को बच्चों के साथ बड़े भी बना सकते है,इसके साथ बच्चों के लिए बहुत interesting क्राफ्ट है ।  

और पढे:diy-craft-for-kids-paper-rose-craft

 Paper flower craft:

3. Paper flower craft: का क्या उपयोग है ।    

  • सजावट: paper flower craft को किसी भी इवेंट्स मे सजावट मे काम मे लिया जा सकता है,घर या ऑफिस की पार्टी मे मे भी सजावट के लिए काम मे ले सकते है । 
  • गिफ्ट पैकेजिंग: paper flower craft को गिफ्ट रैप के ऊपर सजावट ले लिए  लगाया जा सकता हैं।,ये पॅकिंग को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के काम मे आ सकता है । 
  • कार्ड्स: ग्रीटिंग कार्ड्स या निमंत्रण पत्रों पर सजावट के लिए पेपर paper flower craft बहुत सुंदर ऑप्शन हैं, इनको लगाने से कार्ड्स की शोभा और भी ज्यादा बढ़ जाएगी ।
  • DIY प्रोजेक्ट्स: घर मे किसी भी तरह का DIY प्रोजेक्ट् बना रहे हो तो, उसमे सजाने के लिए paper flower craft का उपयोग किया जा सकता है, जैसे-किसी बॉक्स को सजाने के लिए काम मे ले सकते है, लैम्पशैड को सजाने मे काम मे लिया जा सकता है, और भी बहुत सारे DIY प्रोजेक्ट्स मे काम मे लिया जा सकता है ।     
  • फोटोशूट बैकग्राउंड: फोटोग्राफी या फोटोशूट्स करने के लिए paper flower craft का उपयोग बैकग्राउंड बनाने में भी किया जा सकता है, इस तरह के फूलों को बड़ा रूप दे कर बैकग्राउंड के उपयोग मे लिया जा सकता है ।   
  • क्लासरूम एक्टिविटीज: paper flower craft का उपयोग बच्चों के लिए स्कूल प्रोजेक्ट्स में उपयोग मे लिया जा सकता है,इसके अलावा बच्चों को क्रिएटिव आर्ट्स सिखाने मे भी बहुत helpful है ।

4. क्राफ्ट बनाने से बच्चों को क्या क्या फायदे होते है।

क्राफ्ट बनाने से बच्चों को बहुत तरह से फायदे होते है, क्राफ्ट बनाने से बच्चों मे क्राफ्ट creativty बढ़ती है। क्राफ्ट बनाने से बच्चों मे नये नये ideas आते है, खुद की creativty डालने की समझ बढ़ती है ।

इसके अलावा बच्चे क्राफ्ट मे क्या क्या काम मे लिया जाता है इसका पता चलता है जैसे-कैंची चलाना, ग्लू लगाना, कलर करना आदि । क्राफ्ट करने से ध्यान केंद्रित होता है,और धैर्य का भी विकास होता है ।

क्राफ्ट बनाने से बच्चों मे आत्मविश्वास बढ़ता है। क्राफ्ट बनाने से बच्चे अपनी भावना को भी व्यक्त करने का मौका मिलता है।क्राफ्ट बनाने से बच्चे लंबे समय तक व्यस्थ रह सकते है।    

Conclusion: paper flower craft एक बहुत ही interesting क्राफ्ट है, ये बनाने मे आसान भी है, और सबके बजट मे आने वाला क्राफ्ट है, इसमे ज्यादा सामान की जरूरत भी नहीं है। इस तरह के क्राफ्ट बच्चों को जरूर सिखाना चाहिए इससे बच्चे कला के बारे मे जनेगे और बच्चों को कई सारे फायदे भी होंगे ।  

FAQ

1. Paper flower craft क्या होता है?

Paper flower craft एक आसान क्राफ्ट होता है, इसमे कोई तरह के पेपर का उपयोग किया जाता है, और इसको बच्चे बहुत आसानी से बना सकते है ।

2. Paper flower craft: बनाने मे किन किन सामग्री की जरूरत पड़ती है ।

Paper flower craft: बनाने मे थोड़ा बहुत सामान चाहिए होता है । जैसे -क्राफ्ट पेपर

     पेन या पेंसिल

         कैंची

         ग्लू

         रंग (वैकल्पिक)

3. क्या paper flower craft पर्यावरण के अनुकूल होता है?

हां paper flower craft: पर्यावरण के अनुकूल है,इसके उपयोग करने से पर्यावरण को कोई हानी नहीं होती है और पेपर का दुबारा उपयोग किया जा सकता है।

4. बच्चे के लिए किस तरह के पेपर का उपयोग flower क्राफ्ट मे कर सकते है।

बच्चे paper flower craft: मे crepe paper, टिशू पेपर और भी रंगीन पेपर आते है,उनका उपयोग कर सकते है।इनसे बनाए गये  फूल बहुत ही attractive लगते है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like
paper-craft-butterfly
Read More

पेपर क्राफ्ट butterfly: बच्चों के लिए 4 तरह के आसान butterfly क्राफ्ट जानिए step by step बनाने की विधि ।  

परिचय: पेपर क्राफ्ट butterfly: बनाना बच्चों के लिए आसान क्राफ्ट है, बच्चे इसको आसानी से सीख भी जाते…
Read More

कागज का गुलदस्ता: बच्चों के लिए बहुत ही आसान पेपर क्राफ्ट step by step सीखे।

परिचय: कागज का गुलदस्ता: अक्सर बच्चों के लिए सोचना पड़ता है,की क्राफ्ट मे क्या सिखाया जाए, चाहे बच्चों…