paper flower craft बनाने के लिए सबसे पहले 2 कलर की अलग अलग क्राफ्ट शीट ले।
पहली शीट से फूल के अंदर का हिस्सा मतलब छोटा फूल बनाये, उसके लिए एक पतली पेपर स्ट्रिप काटे जितना मोटा अंदर का फूल रखना हो उतनी लंबी स्ट्रिप काटे ।
स्ट्रिप काटने के बाद उस स्ट्रिप के साइड वाले हिस्से से पतली पतली लाइंस काटना शुरू करे और आखिरी तक काटे ।
काटने के बाद जहा से काटना शुरू किया था, वहा से रोल करना शुरू करे और आखिरी हिस्से को ग्लू की सहायता से चिपका दे ।
फिर दूसरे कलर की शीट ले, उसमे भी एक स्ट्रिप काटे स्ट्रिप थोड़ी चौड़ी काटे उस स्ट्रिप को फोल्ड करे ।
फिर उस स्ट्रिप पर भी पहली वाली स्ट्रिप की तरह साइड से पतली लाइन काटना शुरू करे और आखिरी तक काटे ।
फिर उस स्ट्रिप को पहले वाले फूल के ऊपर रोल करना शुरू करे, और आखिरी तक रोल कर के ग्लू की सहायता से चिपका दे ।
लीजिए बन गया आपका फूल, ये बच्चों के लिए बहुत ही आसान paper flower craft है ।
Learn more