कागज का गुलदस्ता बनाने के लिए 2 से 3 अलग अलग रंग की क्राफ्ट शीट ले ।
सबसे पहले गुलदस्ता बनाए उसके लिए एक शीट ले,उसको Dimond की शैप मे काट ले और आगे का हिस्सा आधा Dimond काटे उसके निचले हिस्से को ग्लू की सहायता से चिपका ले ।
फिर दूसरी शीट ले उसमे फूल और पत्तियों और फूल की डंडी का डिजाइन बनाये ।
पत्तियों और फूल की डंडी को कैंची की सहायता से काट ले ।
इन सबको आपस मे चिपका ले ।
सबको चिपकाने के बाद जो गुलदस्ता बनाया था,उसके अंदर सारे फूल को को डाल दे और ग्लू की सहायता से चिपका ले ।
बन गया आपका गुलदस्ता बच्चों के लिए ये बहुत ही आसान पेपर क्राफ्ट है।