परिचय: कागज का गुलदस्ता: अक्सर बच्चों के लिए सोचना पड़ता है,की क्राफ्ट मे क्या सिखाया जाए, चाहे बच्चों के स्कूल के प्रोजेक्ट की बात हो या फिर गर्मियों की छुट्टियों मे क्रिएटिव ऐक्टिविटी की पेपर क्राफ्ट सबके काम मे आता है। और क्राफ्ट बनाना सबकी पसंद होती है,चाहे छोटे बच्चे हो या बड़े, आज इस आर्टिकल मे बच्चों के लिए पेपर का गुलदस्ता बनाना सीखेगे इसको छोटे बच्चे और उससे बड़े बच्चे बना सकते है,बहुत छोटे बच्चों के लिए भी आसान क्राफ्ट है, और बड़े बच्चों के लिए बहुत आसान क्राफ्ट है ।
कागज का गुलदस्ता:बनाने के लिए काम मे आने वाली आवश्यक सामग्री ।
कुछ क्राफ्ट शीट
कैंची
ग्लू
पेंसिल
कागज का गुलदस्ता: बनाना step by step सीखिये ।
स्टेप-1. कागज का गुलदस्ता: बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 से 3 कलर की पेपर क्राफ्ट शीट ले।
स्टेप-2. कलर क्राफ्ट शीट लेने के बाद उस क्राफ्ट शीट से सबसे पहले फूलों का गुलदस्ता बनाएगे ।

स्टेप-3. गुलदस्ता बनाने के लिए सबसे पहले एक क्राफ्ट शीट ले,उस क्राफ्ट शीट को diamond शैप मे काट ले आपको जितना बड़ा बनाना है, उतना बड़ी शैप काट ले ।

स्टेप-4. Diamond की शैप काटने के बाद, एक और शीट ले उसको आधा Diamond की शैप मे काटे Diamond के निचले हिस्से की शैप बनाए गुलदस्ते के आगे का हिस्सा होगा वो ।

स्टेप-5. इसी तरह से गुलदस्ते के दो हिस्से बनाने है,एक पूरा Diamond एक आधा Diamond का हिस्सा ।
स्टेप-6. गुलदस्ते के दो हिस्से बनाने के बाद, उस गुलदस्ते के लिए फूल बनाए जाएगे ।
स्टेप-7. गुलदस्ते के लिए फूल बनाने के लिए आपको 2 से 3 अलग अलग कलर की क्राफ्ट शीट लेनी है ।
स्टेप-8. 2 से 3 कलर की क्राफ्ट शीट लेने के बाद एक शीट पर पेंसिल की सहायता से कुछ फूल का डिजाइन ड्रॉ करे ।
स्टेप-9. फूल का डिजाइन ड्रॉ करने के बाद उसकी पत्तिया और उसकी डंडी भी एक पेपर पर ड्रॉ करे ।
स्टेप-10. सबको पेपर पर ड्रॉ करने के बाद कैंची की सहायता से काटे ।
स्टेप-11. कैंची से सभी को काटने के बाद फूल पत्तिया और डंडी को आपस मे ग्लू की सहायता से चिपका ले ।

स्टेप-12. सभी फूलों की आपस मे चिपकाने के बाद उन सभी फूलों को अच्छे से सूखने दे ।
स्टेप-13. जो diamond की शैप मे गुलदस्ता कटा था,उसको ग्लू की सहायता से चिपका दे और कुछ देर के लिए अच्छे से सूखने दे ।
स्टेप-14. अच्छे से सूखने से बाद उन सभी फूलों को गुलदस्ते मे डाले और एक एक करके ग्लू की सहायता से चिपकाना शुरू करे ।
स्टेप-15. सभी फूलों को चिपकाने के बाद अच्छे से सूखने दे ।
स्टेप-16. लीजिए बन गया आपका गुलदस्ता इसको बच्चों को बनाना सिखाए । ये एक बहुत ही आसान पेपर क्राफ्ट है, जिसको बच्चे बड़ी आसानी से बना सकते है ।

कागज का गुलदस्ता: बनाने का उपयोग क्या है ।
कागज का गुलदस्ता: बनाने का उपयोग बहुत चीजों मे किया जा सकता है । इसको बच्चों के कमरे की सजावट मे काम मे लिया जा सकता है, बच्चे अपने दोस्तों को गिफ्ट के रूप मे दे सकते है । ये बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट्स मे भी काम मे आ सकता है।
Conclusion: कागज का गुलदस्ता: आसान क्राफ्ट विचार है,ये ज्यादातर बच्चों को सिखाने के लिए बहुत सही क्राफ्ट है। इस तरह के क्राफ्ट बनाने से बच्चों के दिमाग मे creative ideas आते है, और बच्चों का क्राफ्ट के प्रति interest बढ़ता है। इसलिए इस तरह के क्राफ्ट बच्चों के लिए आसान भी है, और बहुत फायदेमंद है ।
FAQ
1.बच्चों के लिए कागज का गुलदस्ता: बनाने के लिए क्या क्या सामान की जरूरत पड़ती है ?
कागज का गुलदस्ता बनाने के लिए कुछ सामान चाहिए होता है। जैसे – कुछ पेपर क्राफ्ट, कैंची , क्राफ्ट ग्लू, पेंसिल, आदि सामान चाहिए होता है ।
2. क्या कागज का गुलदस्ता: बनाना छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित हो सकता है ?
हां मगर आपको बच्चों के साथ गुलदस्ता बनाने मे मदद करनी होगी, क्योंकि क्राफ्ट के सामान मे नुकीली चीज़े जैसे पेंसिल , कैंची आदि होती है,बच्चों को को इसको कैसे काम मे लिया जाए इसको भी आप सिखा सकते है।
3. कागज का गुलदस्ता: बनाना बच्चों के लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है?
बच्चों के लिए ये क्राफ्ट बहुत फायदेमंद हो सकता है, इसको बनाने से बच्चों को रंगों की पहचान होती है, बच्चों को क्राफ्ट कैसे बनाया जाता है,ये सीखते है, इसको बनाने से बच्चों का ध्यान केंद्रित होता है, बच्चे आकारों को समझना सीखते है, इसको बनाने से बच्चों मे धैर्य रखने की भावना बढ़ती है और टीम वर्क की भावना का विकास होता है ।
4. कागज का गुलदस्ता बनाने पर उसको किस काम मे लिया जा सकता है ?
कागज का गुलदस्ता बनाने पर इसको बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट्स मे काम मे लिया जा सकता है,इसको बच्चों के रूम मे सजावट के लिए भी काम मे लिया जा सकता है,कागज के गुलदस्ते को बच्चे अपने दोस्तों को गिफ्ट के रूप मे भी दे सकते है ।