दस्तकार मेला Festival of lights: खुशियों का त्यौहार 15अक्टूबर शुरू होकर 27 अक्टूबर तक चलेगा। इस मेले मे 200 से भी ज्यादा कलाकार भाग लेगे और 200 स्टॉल लगाई जाएगी जिसमे बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा । इस मेले मे खुशियों के साथ कलाकार अपनी कला के जरिये अपना प्यार भी आपके सामने प्रस्तुत करेगे।

Festival of lights: दस्तकर मेले मे बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा ।
Festival of lights: दस्तकर मेले मे आपको बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा । इस मेले मे हस्थ कला देखने को मिलेगी, यहा पर आपको सजावट से लेकर घर की सभी तरह की सजावट और गिफ्ट का सामान जरूरत का सामान, खाने पीने का फैशन का सामान मिलेगा, ये सब कुछ हैन्मैड होगा।
दस्तकर Festival of lights मेले मे अपनी पसंद का सामान खरीदने के बाद आपको खाने पीने की stalls भी मिलेगी जहा आप अपनी पसंद का खाना पीना ले सकते है । यहा पर अलग अलग culture के साथ अलग अलग जगह के खाने का स्वाद चखने को मिलेगा ।
इसी के साथ ही वहा पर आपको cultural programs भी देखने को मिलेगे जहा आप अपना मनोरंजन कर सकते है, और अपने परिवार वालों के साथ enjoy कर सकते है ।
Festival of lights: मेला कब और कहा पर आयोजित किया जाएगा ।
दस्तकार Festival of lights: का मेला दिनांक: 15 से 27 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इसका समय:सुबह 11:00 से शाम 7 बजे तक रहेगा । ये मेला स्थान: नेचर बाजार वेन्यू, किसान हाट, अंधेरी मोध, अणुव्रत मार्ग नई दिल्ली 110074 भारत मे आयोजित किया जाएगा। इसकी entry ticket-40 रुपए है, और इसकी पार्किंग फ्री है।आप सभी अपने परिवार जन और अपने मित्रों के साथ जरूर पधारे और इस मेले का लुत्फ उठाए ।
अधिक जानकारी के लिए आप इसकी वेबसाईट:https://www.dastkar.org/event/ पर जाकर देख सकते है ।