दिवाली उत्सव: दिवाली मेला 18 से शुरू होकर 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगा । आप सभी के लिए दिवाली के इस पावन मौके पर अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ इस दिवाली उत्सवमे खरीदारी करने का मौका मिलेगा। और इस मेले मे खूबसूरत handmade क्राफ्ट के साथ बहुत कुछ मिलेगा। इस मेले मे exhibition के साथ सेल भी चल रही है। आपको सामान सेल की रेट मे भी मिल जाएगा ।
दिवाली उत्सव: इस मेले मे अपने घर को सजाने के लिए सुंदर हाथ से बने क्राफ्ट और आपकी जरूरत का सामान अपने घर के हर एक कोने को सजाने के लिए सुंदर कलाए मिलेगी और इन सब कला को यहा के कलाकारों द्वारा बनाया गया है,और आपके सामने प्रस्तुत किया जाएगा। इस मेले मे आदिवासी कला भी देखने को मिलेगी ।

दिवाली उत्सव:मे खास क्या है ?
दिवाली उत्सव:मेले को खास बनाने के लिए इस मेले मे खाने पीने की भी खास स्टॉल लगाई जाएगी । इन सभी स्टॉल मे अलग अलग जगह का स्वाद चखने को मिलेगा आपको अलग अलग जगह के व्यंजन देखने को मिलेगे। जिसका मजा आप ले सकते है । खाने पीने के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। यहा आपके मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा जाएगा आप खरीदारी के साथ साथ खाना पीना और मनोरंजन भी कर पाएगे।
आप सभी आए और दिवाली उत्सव: का हिस्सा बने और अपने अपनों के साथ इस त्यौहार को मनाये खाए पिए और इस खास मौके को और खास बनाए ।
समय और स्थान:
दिनांक: 18th – 31st October 2024
समय: दोपहर 12:00 से रात 9:30
स्थान: नोएडा हाट, सेक्टर 33 ए, नोएडा सिटी सेंटर मे आयोजित किया जाएगा।
प्रवेश: फ्री है ।
अधिक जानकारी के लिए https://www.facebook.com/Noidahaatsector32/ इसके facebook पेज पर जाकर देख सकते है ।