टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट: बच्चों के लिए आसान टिशू पेपर गुलाब क्राफ्ट ।

परिचय: टिशू पेपर गुलाब क्राफ्ट: बनाना काफी आसान कला है। और इसमे सामान भी बहुत कम लगता है जो की आपके बजट मे है, बाजार मे टिशू पेपर काफी सस्ते मिल जाते है । बच्चों को सिखाने मे भी बहुत आसान है । और घर की सजावट मे भी काम मे आ सकते है । आज इस आर्टिकल मे टिशू पेपर से गुलाब कैसे बनाया जाता है, ये जनेगे ।

Table of contents:

परिचय

टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट: बनाने के लिए आवश्यक सामग्री ।

टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट: कैसे बनाया जाए step by step सीखे ।

टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट: का उपयोग

बजट मे आने वाला क्राफ्ट

Conclusion

FAQ

टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट: बनाने के लिए आवश्यक सामग्री ।

20 से 25 टिशू पेपर

कॉम्पास

पेंसिल

रंग

कैंची

ग्लास  

टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट: कैसे बनाया जाए step by step सीखे ।

स्टेप-1: टिशू पेपर  गुलाब फूल: इसको बनाने के लिए सबसे पहले 20 टिशू पेपर ले ।

टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट:

स्टेप-2: सभी टिशू पेपर को एक के एक ऊपर एक रख ले, और उन टिशू पेपर पर एक सर्कल बनाये ।

स्टेप-3: टिशू पेपर पर सर्कल ड्रॉ करने के बाद उस सर्कल को कैंची की सहायता से काटे ।

टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट:

स्टेप-4: टिशू पेपर को सर्कल की शैप मे काटने के बाद एक ग्लास ले । चाहे स्टील का हो या कांच का कोई भी ले सकते है ।   

स्टेप-5: ग्लास लेने के बाद उस ग्लास पर जो गुलाब के फूल के लिए टिशू पेपर के सर्कल काटे थे।

स्टेप-6: उनमे से एक टिशू पेपर ले और ग्लास के ऊपर रखे ।

टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट:

स्टेप-7: फिर दूसरा टिशू पेपर ले, उस पर ग्लू लगाए ।

स्टेप-8: और पहले वाले टिशू पेपर पर चिपका दे ।

टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट:

स्टेप-9: इसी तरह से सभी टिशू पेपर को ग्लू की सहायता से एक के ऊपर एक करके चिपकाते जाए ।

स्टेप-10: जब तकसभी टिशू पेपर खत्म ना हो जाए तब तक चिपकाए ।

टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट:

स्टेप-11: सभी टिशू पेपर चिपक जाने के बाद उस गुलाब के फूल को अच्छे से सूखने दे ताकि उसके सर्कल न निकले ।

स्टेप-12: टिशू पेपर गुलाब फूल अच्छे से सूख जाने के बाद उस ग्लास को उल्टा करे और दूसरे हाथ मे टिशू पेपर गुलाब को पकड़े ।

टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट:

स्टेप-13: टिशू पेपर गुलाब को ध्यान से पकड़े ताकि उस गुलाब की शैप खराब ना हो ।

स्टेप-14: टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट: बन जाने के बाद उस गुलाब को और सुंदर लुक देने के लिए उस पर आप कलर भी कर सकते है । किसी भी कलर का कलर पैंट ले उसको ब्रश की सहायता से हल्के हाथों से टिशू पेपर  गुलाब पर लगाए ।

टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट:

स्टेप-15: टिशू पेपर गुलाब को अच्छे से सूखा ले ।

स्टेप-16: सूख जाने के बाद बन गया आपका टिशू पेपर गुलाब का फूल, इसको किसी भी तरह से काम मे ले सकते है ।

और पढे: paper-flower-craft

टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट: का उपयोग:

टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट: का उपयोग बहुत तरह से किया जा सकता है, टिशू पेपर गुलाब का फूल किसी भी घर के फंगक्शन के लिए सजावट मे काम मे लिया जा सकता है । टिशू पेपर गुलाब अपने किसी करीबी को भी गिफ्ट के तोर पर दिया जा सकता है। टिशू पेपर गुलाब का उपयोग गिफ्ट पॅकिंग के लिए भी किया जा सकता है। त्यौहार पर भी सजावट के लिए काम मे लिया जा सकता है ।

बजट मे आने वाला क्राफ्ट:

टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट: बजट मे आने वाला क्राफ्ट है, टिशू पेपर बाजार मे बहुत ही सस्ते मिल जाते है,और बहुत बार हमारे घर मे घर की किचन मे पाए जाते है, और नहीं भी हो तो भी आप बाजार से ली आये टिशू पेपर हर एक departmental store पर या किसी भी medical store पर मिल जाएगा,इसके अलावा कैंची, ग्लू, कलर, पेंसिल,आदि सामान सबके घर मे पाया जाता है, और अगर इन मे से कुछ चीज नहीं भी हो तो भी ये बाजार मे बहुत ही सस्ता मिल जाता है, जिसको काम मे लेकर आप एक बहुत ही सुंदर गुलाब का फूल बना सकते है।

Conclusion: टिशू पेपर गुलाब फूल क्राफ्ट: ये क्राफ्ट बहुत ही आसान और आपके बजट मे आने वाला क्राफ्ट है, इसको बच्चे बड़ी आसानी से बना सकते है, इसको समझना भी बहुत आसान है। छोटा बच्चा भी बहुत आसानी से समझ जाएगा और इस क्राफ्ट को बनाने मे बहुत ही मामूली सा सामान काम मे लिया जा सकता है ।

FAQ

1.क्या टिशू पेपर गुलाब टिकाऊ होते है ?

टिशू पेपर गुलाब क्राफ्ट: टिकाऊ नहीं होता है,क्योंकि ये पेपर का बना होता है, मगर इसको सही से रखे तो ये काफी लंबे समय तक सही रह सकता है, इसको नमी और धूप से बचाके रखे लंबे समय तक चलेगा ।

2. टिशू पेपर गुलाब बनाने के लिए कौनसा टिशू पेपर सबसे अच्छा होता है ?

टिशू पेपर गुलाब बनाने के लिए हल्का और मुलायम टिशू पेपर अच्छा होता है, इससे टिशू पेपर आसानी से मुड़ जाता है,रोल हो जाता है और थोड़ा रियल लुक आ जाता है ।

3. क्या टिशू पेपर गुलाब बच्चों के क्राफ्ट के लिए सही हैं?

हां टिशू पेपर गुलाब क्राफ्ट बच्चों के लिए बहुत सही है, ये बहुत ही आसान क्राफ्ट है, और बच्चों की creativty को बढ़ाता है, और दिमाग को मजबूत करता है ।

4. टिशू पेपर गुलाब क्राफ्ट: बनाने मे कितना समय लगता है ?

टिशू पेपर गुलाब क्राफ्ट:बनाने मे लगभग 15 से 20 मिनट का समय लगता है ।

5. टिशू पेपर गुलाब क्राफ्ट: को सजावट के लिए काम मे ले सकते है क्या ?

हां आप गुलाब को सजावट के लिए काम मे  सकते है, रंगीन ग्लिटटर्स ले सकते है,और कुछ colourful रिबन से सजाया जा सकता है,इससे गुलाब का लुक अच्छा आएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like
Read More

कागज का गुलदस्ता: बच्चों के लिए बहुत ही आसान पेपर क्राफ्ट step by step सीखे।

परिचय: कागज का गुलदस्ता: अक्सर बच्चों के लिए सोचना पड़ता है,की क्राफ्ट मे क्या सिखाया जाए, चाहे बच्चों…
paper-craft-butterfly
Read More

पेपर क्राफ्ट butterfly: बच्चों के लिए 4 तरह के आसान butterfly क्राफ्ट जानिए step by step बनाने की विधि ।  

परिचय: पेपर क्राफ्ट butterfly: बनाना बच्चों के लिए आसान क्राफ्ट है, बच्चे इसको आसानी से सीख भी जाते…