अक्सर स्कूल के प्रोजेक्ट के लिए बच्चों को क्रिसमस कार्ड बनाने को बोल जाता है,तो आप बच्चों को बहुत आसान तरीके से क्रिसमस कार्ड बनाना सिखा सकते है ।
क्रिसमस का कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले अपनी पसंद कि कोई भी क्राफ्ट शीट ले ।
क्राफ्ट शीट लेने के बाद उस शीट को फोल्ड करे कार्ड बनाने के लिए ।
उसके बाद दो कलर की क्राफ्ट शीट ले,दोनों शीट मे से पतली पतली स्ट्रिप काटे ।
उन दोनों स्ट्रिपस को आपस मे ग्लू से चिपका दे ।
स्ट्रिप सूखने के बाद, कार्ड पर ऊपर से ग्लू की सहायता से स्ट्रिप चिपकाए ।
क्रिसमस tree की शैप मे उस स्ट्रिप को चिपकाना शुरू करे
और आखिरी तक ले जाए
।
स्ट्रिप चिपक जाने के बाद पेड़ के तना बनाने के लिए दूसरे कलर की शीट चिपका दे ।
कलर स्ट्रिपस चिपक जाने के बाद , कलर शीट के स्टार्स बना कर चिपकाए और किसी भी कलर का मार्कर ले और Christmas tree के आस पास स्टार्स ड्रॉ कर दे।
लीजिए बन गया आपका कार्ड, इसको बच्चों को जरूर सिखाये ।