आइसक्रीम खाने का शौक बच्चे और बड़े सबको होता है, और उस आइसक्रीम स्टिक से आइसक्रीम को खा कर फैक देते है, इस बार ऐसा ना करे, इससे एक अनोखा क्रिसमस क्राफ्ट बनाए ।
क्रिसमस आइसक्रीम स्टिक हैंगगिंग बनाने के लिए,कुछ सामान जैसे-कुछ आइसक्रीम स्टिक, ग्लू,रिबन,कलर,क्राफ्ट पेपर, कैंची,पेन या पेंसिल आदि चाहिए ।
क्रिसमस आइसक्रीम स्टिक हैंगगिंग बनाने के लिए सबसे पहले कुछ आइसक्रीम स्टिक ले ।
सारी आइसक्रीम स्टिक को ग्लू की सहायता से जोड़े ।
सबको जोड़ने के बाद अच्छे से सूखा ले ।
आइसक्रीम sticks सूख जाने के बाद जोड़ी हुई आइसक्रीम sticks के ऊपर अपनी पसंद का कोई भी कलर कर सकते है ।
कलर करने के बाद 1 से 2 कलर की क्राफ्ट शीट ले ।
क्राफ्ट शीट के ऊपर आप क्रिसमस से संबंधित कुछ भी डिजाइन बना सकते है, उस क्राफ्ट को आइसक्रीम स्टिक के ऊपर बना कर चिपका सकते है ।
मेने इसके ऊपर deer बना कर चिपकाया है ।
Deer बनाने के लिए क्राफ्ट शीट के ऊपर deer का मुह, आँख नाक, हाथ पेर ड्रॉ करे सबको अलग अलग ड्रॉ करे, और कैंची से कट करे Deer के मुह पर आँख,नाक, मुह चिपकाये ।
और Deer का मुह और हाथ पेर आइसक्रीम स्टिक पर चिपका दे, आप अपने हिसाब से कही पर भी चिपका सकते है ।
सब कुछ चिपक जाने के बाद अच्छे से सूखा ले, उसके बाद एक रिबन ले, उसको जो आइसक्रीम स्टिक हैंगगिंग बनाया है,उसके पीछे लटकाने के लिए उस रिबन को फोल्ड करके ग्लू से चिपका दे, बन गया आपका क्रिसमस DIY क्राफ्ट ।