हस्थ शिल्प मेला:नोएडा हाट’ मे शुरू हो गया है,ये मेला 11 सितंबर तक चलेगा। नोएडा वालों के लिए अच्छी खबर है।

हस्थ शिल्प मेला:

नोएडा : हस्थ शिल्प मेला: नोएडा स्थित नोएडा हाट मे इसकी शुरुआत हो गई है, ये मेला 26 अगस्त से शुरू हो गया है, और 11 सितंबर तक चलेगा। ये हस्थशिल्प मेला सुबह:11.00 बजे रात 8.00 बजे तक चलेगा । इस हस्थशिल्प मेला: मे अलग-अलग राज्यों के कलाकार आमंत्रित किये गए है, इस मेले मे अरुणाचल प्रदेश, आसाम, मेघालय, मणिपुर, मेज़ोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, आदि अलग अलग जगह से कलाकार आये है, यदि आप कला से प्रेम करते है, तो यहा जरूर जा सकते है, और कला को देखने के साथ खरीद भी सकते है ।

हस्थ शिल्प मेला: मे हाथ से बने सामान जैसे- हाथ से बने खिलौने, बांस की टोकरी ,चमड़े का सामान, रेशम के कालीन, पेंटिंग आदि होंगे। यहा पर आप जाकर अलग अलग तरह की कला को खरीद सकते है, और यहा पर खरीदारी करने के साथ साथ आप खाने पीने के भी मजे ले सकते है, यहा पर 8 राज्य अपने व्यंजनों की स्टॉल लगाएगे और आपको अलग अलग राज्यों के व्यंजन का स्वाद चखने का मौका मिलेगा ।

स्थान: डी-10 प्रकाश अस्पताल मार्ग,ब्लॉक डी, सेक्टर-32, नोएडा,उत्तर प्रदेश मे स्थित है, आप अपने फॅमिली और फ़्रेंड्स के जाए और इस हस्थ शिल्प मेला: का मज़ा उठाए । अधिक जानकारी के लिए नोएडा हाट के facebook पेज पर जाकर नंबर दिए गए है, आप संपर्क कर सकते है ।https://www.facebook.com/Noidahaatsector32/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like
diwali utsav
Read More

दिवाली उत्सव: नोएडा हाट मे दिवाली उत्सव की शुरुआत 18 से होने जा रही है। आइये और दिल खोल कर खरीदारी कारिये।

दिवाली उत्सव: दिवाली मेला 18 से शुरू होकर 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगा । आप सभी के लिए…
Noida-bazar-in-noida-haat-
Read More

नोएडा बाजार 2024: नोएडा हाट मे लगने जा रहा है।ये बाजार 20 सितंबर से शुरू होगा । इसलिए खुल कर दिवाली की शॉपिंग करने के लिए तैयार हो जाए ।

नोएडा बाजार 2024: नोएडा बाजार 2024: नोएडा हाट मे 20 सितंबर से लगने जा रहा है, ये बाजार…
Read More

राष्ट्रीय हथकरघा मेला 2024: की शुरुआत दिल्ली मे हो चुकी है, ये मेला 12 सितंबर से शुरू हो गया है और 2 अक्टूबर तक चलेगा ।

राष्ट्रीय हथकरघा मेला 2024: दिल्ली मे शुरू हो चुका है। यह वस्त्र मेला पिछले 50 वर्षों से आयोजित…
Read More

IHGF दिल्ली,फेयर ऑटम 2024 के मेले की शुरुआत 16 अक्टूबर को होने जा रही है,आप भी इस मेले का हिस्सा बन सकते है ।

IHGF दिल्ली फेयर ऑटम 2024 के 58वें(edition) के मेले की शुरुआत होने जा रही है, ये मेला 16अक्टूबर…
the haat of art
Read More

हाटऑफआर्ट मुंबई: मे हाट ऑफ आर्ट की exhibition 25 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। अपनी स्टॉल अभी बुक कराये ।

हाटऑफआर्ट मुंबई: मे क्या है, खास? हाटऑफआर्ट मुंबई: की exhibition 25 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है।…
Read More

Festival of lights: दस्तकार मे त्यौहारों की खुशी वापस आ गई है। दस्तकार रोशनी मेला 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है।

दस्तकार मेला Festival of lights: खुशियों का त्यौहार 15अक्टूबर शुरू होकर 27 अक्टूबर तक चलेगा। इस मेले मे…