हम सबके घर मे कागज और धागे फालतू पड़े मिल जाते है, और इनका कोई उपयोग नहीं हो पाता है, तो इन फालतू धागे और कागज से आप क्रिएटिव क्रिसमस कार्ड बना सकते है। 

 क्रिसमस कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले एक क्राफ्ट शीट ले । 

 जिस भी साइज़ का कार्ड बनाना है,उस हिसाब से क्राफ्ट शीट ले और उसको फोल्ड करे । 

शीट फोल्ड करने के बाद उसके ऊपर पेंसिल की सहायता से क्रिसमस tree को ड्रॉ करे । 

 Christmas tree को ड्रॉ करने के बाद उसके ऊपर सुई से छेद करना शुरू करे और आखिर तक छेद करे । 

उसके बाद एक सुई ले उसके अंदर green colour का धागा डाले ।  

धागा डालने के बाद जो कार्ड मे सुई से छेद करे थे, उन छेद के अंदर सुई धागे को डाले ।  

और उन सभी छेद मे धागा डालते जाए और आखिर तक ये काम करे । 

 आखिर तक धागा कार्ड मे डल जाने के बाद आपका क्रिसमस कार्ड tree पर धागे का डिजाइन बन जाएगा । 

 क्रिसमस tree पर धागे का डिजाइन बन जाने का बाद आप अपनी पसंद से कुछ भी सजावट का सामान लगा सकते है ।