DIY Christmas tree decoration idea2024: क्रिसमस के त्यौहार पर क्रिसमस tree को घर पर बेकार पड़े सामान से इस तरह से सजाएं।

परिचय: DIY Christmas tree decoration idea2024: दिसम्बर का महिना शुरू होते ही, बाजार मे Christmas के त्यौहार की तैयारी शुरू हो जाती है, बाजार मे तरह तरह के सजावट के सामान आना शुरू हो जाते है,और अच्छी खासी रेट मे मिलते है, तो क्यू न हम अपने घर पर ही घर मे पड़े फालतू सामान से Christmas tree की सजावट के लिए सामान बनाए, और बाजार से सामान लाने के पैसे भी बचाए। तो आज इस लेख मे हम Christmas tree के लिए सजावट का सामान घर पर ही कैसे बनाए ये सीखेगे ।

Table of contents

परिचय

Christmas tree को घर पर ही सजाने के लिए कुछ DIY idea.

कार्डबोर्ड star

वूल हैंगगिंग

Egg ट्रे क्रिसमस बेल्स

स्ट्रॉ क्रिसमस हैंगगिंग क्राफ्ट

Conclusion

FAQ

Christmas tree को घर पर ही सजाने के लिए कुछ DIY idea.

1. कार्डबोर्ड star:

DIY Christmas tree decoration idea2024: Christmas tree को सजाने के लिए कार्डबोर्ड का star बना सकते है, इसके लिए आपको कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी ।

आवश्यक सामान:

कार्डबोर्ड

ऊन या मोटा धागा

कैंची

पेंसिल या पेन

ग्लू

रिबन

बनाने की विधि: क्रिसमस tree के लिए star बनाने के लिए सबसे पहले एक कार्डबोर्ड ले थोड़ा सा मोटा ले, जिससे वो मुड़े नहीं,उसके बाद कार्डबोर्ड के ऊपर पेंसिल की सहायता से star ड्रॉ करे star अपने हिसाब से किसी भी साइज़ मे ड्रॉ कर सकते है।

star ड्रॉ करने के बाद उस star को कैंची की सहायता से काटे star कट जाने के बाद, कोई भी घर मे फालतू पड़ा हुआ ऊन या मोटा धागा ले, उसको star के ऊपर लपेटना शुरू करे, पूरे star पर लपेट दे, पूरा लपेट जाने के बाद उसके आखिरी हिस्से को ग्लू की सहायता से अच्छे से चिपका दे,चिपक जाने के बाद एक रिबन ले उस रिबन को थोड़ा स काट ले और फोल्ड करके ग्लू की सहायता से चिपका दे आप चाहे तो सजावट के लिए कुछ भी लगा सकते है जो आपके घर मे उपलब्ध हो तो तैयार है, आपका कार्डबोर्ड star इस तरह से अलग अलग रंग के आप star बना सकते है ।

DIY Christmas tree decoration idea2024:

2. वूल हैंगगिंग:

DIY Christmas tree decoration idea2024:Christmas tree को सजाने के लिए वूल हैंगगिंग भी अच्छा विचार है।  इसके लिए कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी ।

आवश्यक सामान:

फालतू पड़ा ऊन

कार्डबोर्ड

फालतू कपड़ा

पेंसिल

कैंची

ग्लू

बनाने की विधि: वूल हैंगगिंग बनाने के लिए सबसे पहले घर पे पड़ा कोई भी फालतू ऊन ले,ऊन को कार्डबोर्ड पर लपेट ले,जितना मोटा बनाना हो उतना लपेटे, लपेटने के बाद उस ऊन के एक साइड के हिस्से को कैंची से काट ले,कार्डबोर्ड को हटा दे, उस फोल्ड हुए ऊन के बीच मे ऊन बांध ले, जिससे वो लटक जाए, सजावट के लिए कुछ भी अपनी पसंद का सामान लगा सकते है।

आप चाहे तो किसी कार्डबोर्ड पर या किसी पेपर पर star बना ले और उस पर कलर कर के ग्लू से चिपका ले, लीजिए बन गया आपका ऊन से बना हैंगगिंग इससे घर मे पड़े फालतू ऊन काम मे भी आ जाएगा और क्रिसमस के लिए सजावट का सामान भी बन जाएगा ।

DIY Christmas tree decoration idea2024:

3. Egg ट्रे क्रिसमस बेल्स:

DIY Christmas tree decoration idea2024:egg ट्रे से बेल्स बनाना आसान क्राफ्ट है, इसके लिए आपको कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी ।

आवश्यक सामान:

Egg ट्रे

कैंची या कटर

ग्लू

कॉलर

जिंगगल बेल

धागा

बनाने की विधि: Egg ट्रे क्रिसमस बेल्स बनाने के लिए एक फालतू पड़ी egg ट्रे ले उसके उभरे हुए खचों मे से जीतने आपको चाहिए उतने काट ले, सबको अलग अलग कट करे सब मे से एक ले, उसको अपनी पसंद के कलर से पैंट करे पैंट करने के बाद  अच्छे से सूखा ले, सूख जाने के बाद, उसके ऊपर के हिस्से मे छेद करे, छेद करने के बाद कोई भी मजबूत धागा ले उस धागे मे,जिंगगल बेल डाले और उस बेल को उस खाचे के अंदर डाल दे, धागा थोड़ा लंबा ले जिससे अच्छे से लटका पाए, लीजिए बन गया क्रिसमस tree की सजावट के लिए बेल ।

DIY Christmas tree decoration idea2024:

4. स्ट्रॉ क्रिसमस हैंगगिंग क्राफ्ट:

DIY Christmas tree decoration idea2024:स्ट्रॉ क्रिसमस tree हैंगगिंग बनाने के लिए कुछ स्ट्रॉ और आइसक्रीम स्टिक की जरूरत पड़ेगी और इससे बहुत ही क्रिएटिव हैंगगिंग बनेगी ।

आवश्यक सामान:

स्ट्रॉ

आइसक्रीम स्टिक

ग्लू

कैंची

कलर

रिबन सहावट का सामान

बनाने की विधि: स्ट्रॉ क्रिसमस हैंगगिंग बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ स्ट्रॉ लेनी होगी,और एक स्ट्रॉ के 2 से 3 हिस्से काट ले ये हिस्से क्रिसमस tree के  डिजाइन के अनुसार छोटे से बड़ा और उससे बड़ा हिस्सा होना चाहिए, इन स्ट्रॉ को आप चाहे तो अपनी पसंद के अनुसार कलर कर सकते है, या कोई डिजाइन बना सकते है, इसके एक आइसक्रीम स्टिक लेनी होगी उसको भी अपनी पसंद के अनुसार कलर कर सकते है।

कलर करने के बाद काटी हुई स्ट्रॉ को छोटे से बड़े साइज़ मे आइसक्रीम स्टिक पर ग्लू की सहायता से चिपका दे, स्ट्रॉ के चिपक जाने के बाद,एक रिबन को फोल्ड करे और उसको क्रिसमस tree बनाया है,उसके ऊपरी हिस्से पर चिपका दे, Christmas tree पर लटकाने के लिए, बाकी आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी सजावट का सामान लगा सकते है ।

और पढे:pista-shell-craft-for-kids

DIY Christmas tree decoration idea2024:

 5. बोतल के ढक्कन से Santa cluse बनाना:

DIY Christmas tree decoration idea2024:Santa cluse बनाना भी एक आसान क्राफ्ट है, इसके लिए कुछ जरूरी सामान की जरूरत पड़ेगी ।

आवश्यक सामान:

बोतल का ढक्कन

सफेद रंग का कोई भी मोटा धागा

ग्लू

ब्लैक रंग का मोती या बटन

टोपी बनाने के लिए बोतल का ढक्कन

लाल रंग का धागा, नारंगी रंग का ऊन,काला ऊन

सफेद रंग का रिबन ले

बनाने की विधि: बोतल Santa cluse बनाने के लिए सबसे दो अलग अलग साइज़ के बोतल के ढक्कन ले, उन ढक्कन पर सफेद रंग का धागा ग्लू की सहायता से चिपका दे,ये धागा पूरे ढक्कन पर चिपकाए,धागे को अच्छे से सूखने दे उसके बाद आंखे बनाने के लिए दो काले रंग के मोती ले, उनको ग्लू की सहायता से चिपकाए, ऐसी ही नारंगी रंग का ऊन ले, उसका गोला बना कर नाक के रूप मे चिपका दे

ऐसे ही काले रंग का ऊन ले उसकी smiley बना कर चिपका दे,उसके मफ़लर बनाने के लिए ऊन को चोटी के डिजाइन बनाए,और ग्लू की सहायता से चिपका दे, Santa cluse बनाने के लिए एक छोटा बोतल का ढक्कन ले,उसके ऊपर भी ऊन ग्लू की सहायता से चिपकाए और उसको टोपी की शैप दे दे, और अपनी पसंद के अनुसार कोई भी सजावट का सामान लगा सकते है, Christmas tree पर लटकाने के लिए रिबन को फोल्ड करके चिपका दे।  

और पढे:thread-christmas-tree-card

DIY Christmas tree decoration idea2024:

Conclusion: DIY Christmas tree decoration idea2024:ईसी तरह से आप घर पर पड़े फालतू सामान से आप क्रिएटिव क्राफ्ट बना सकते है, जो आपके बजट मे भी होगा और बाहर से आपको सजावट का कोई भी सामान लाने की जरूरत नहीं, बस घर मे पड़े बेकार सामान से आप अपने Christmas tree को सजा सकते है, इस तरह के DIY बच्चों को जरूर सिखाए इससे बच्चों मे creativty बढ़ेगी,और उनका क्राफ्ट के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी ।

FAQ

1.Christmas tree को कम बजट मे घर पर कैसे सजाया जाए?

Christmas tree को कम बजट मे diy क्राफ्ट करके कम बजट मे सजाया जा सकता है ।

2.  Christmas tree को सजाने के लिए Diy क्राफ्ट कैसे बनाए?

Christmas tree को सजाने के लिए Diy क्राफ्ट आपके घर मे पड़े फालतू सामान को काम मे लेकर बनाया जा सकता है ।

 3. Christmas tree को सजाने के लिए Diy क्राफ्ट सजाने का idea कहा से ले सकते है?

Christmas tree को सजाने के लिए Diy का idea आप इंटरनेट से ले सकते है, बाजार मे diy से संबंधित किताबे भी आती है, वहा से भी idea ले सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like
old bangle craft
Read More

DIYपुरानी चूड़ी क्राफ्ट: बेकार पड़ी और जो चूड़ियां काम मे नही आ रही है, उनका क्या करें?

परिचय:DIYपुरानी चूड़ी क्राफ्ट: लगभग हम सभी के हमारे घर मे फालतू चूड़िया पड़ी मिल जाती है,और उनका कोई…