अक्सर हमारे घर मे बोतल आती है, और उन बोतल को हम काम मे लेकर फैक देते है, क्युकी वो हमारे किसी काम की नहीं रहती है, मगर ऐसा नहीं है, आप बोतल के ढक्कन को काम मे लेकर बहुत सारे काम के और क्रिएटिव DIYक्राफ्ट बना सकते है । 

 बोतल के ढक्कन को पैंट करके आप lady bug बना सकते है । 

बोतल के ढक्कन को धागे मे पिरोके  बच्चों के खेलने के लिए सांप बना सकते है। 

 बोतल के ढक्कन को आपस मे ग्लू से चिपका कर फूल बना सकते है । 

 बोतल के ढक्कन को आपस मे चिपका कर काम मे आने वाली बास्केट बनाई जा सकते है । 

बोतल के ढक्कनों को आपस मे चिपका कर सुंदर वॉल हैंगगिंग बनाई जा सकते है ।