परिचय: 5 मिनट क्रिसमस क्राफ्ट: क्रिसमस का त्यौहार सबको अच्छा लगता है,चाहे छोटे बच्चे हो या फिर बड़े हो, और इस त्यौहार को लगभग सभी धर्म के लोग मनाते है,लोग अपने घर पर इस त्यौहार को celebrate करते है, अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को बुलाया जाता है, इस मौके पर घर को कैसे सजाया जाए ये विचार भी दिमाग मे आता है,ऐसे मे आप घर पर ही बच्चों के लिए 5 मिनट मे क्रिसमस की सजावट: के लिए कुछ पेपर से क्राफ्ट बना सकते है, और बहुत ही कम समय मे जिसमे मेहनत भी कम लगेगी और समय भी कम लगेगा ।
Table of contents
परिचय
सजावट के लिए पेपर क्रिसमस tree
पेपर क्रिसमस बेल्स
पेपर क्रिसमस रिंग
Conclusion
FAQ
1. सजावट के लिए पेपर क्रिसमस tree:
बच्चों के लिए 5 मिनट मे क्रिसमस की सजावट: के लिए अपने घर मे पार्टी के लिए बहुत ही कम समय मे और जल्दी बनने वाला पेपर क्राफ्ट है, ये क्राफ्ट छोटे बच्चे बहुत ही आसानी से बना सकते है और इसको बच्चों को सिखाना भी बहुत आसान है।
पेपर क्रिसमस tree सामान की आवश्यकता है ।
क्राफ्ट पेपर
पेन या पेंसिल
ग्लू
कैंची
स्केल
कलर
सूतली या धागा
बनाने की विधि:
सजावट के लिए पेपर क्रिसमस tree बनाने के लिए सबसे पहले अपनी पसंद की 2 से 3 कलर की क्राफ्ट शीट ले, उन सभी क्राफ्ट शीट पर क्रिसमस tree का डिजाइन ड्रॉ करे, उन सभी अलग अलग कलर के क्रिसमस tree को एक के करके कैंची से काटना शुरू करे, सभी को कट ले,सभी क्रिसमस tree को काटने के बाद एक सूतली या कोई भी धागा ले।
उस धागे या सूतली मे ग्लू की सहायता से एक के नीचे एक क्रिसमस tree ग्लू की सहायता से चिपकाते जाए। सभी Christmas tree के चिपक जाने के बाद उन सभी को अच्छे से सूखा ले। सभी के सूख जाने के बाद इसको अपनी पसंद की जगह जहा पर आपको पार्टी के लिए सजावट करनी है, वहा पर लगा सकते है ये जल्दी बनने वाला क्राफ्ट बहुत ही खूबसूरत लगेगा और पार्टी की शोभा बढ़ा देगा ।

2. पेपर क्रिसमस बेल्स:
बच्चों के लिए 5 मिनट मे क्रिसमस की सजावट: पेपर क्रिसमस बेल्स बनाना भी आसान क्राफ्ट है, इसको जल्दी और आसानी से बनाया जा सकता है।
पेपर क्रिसमस बेल्स बनाने के लिए कुछ सामान की आवश्यकता होगी ।
क्राफ्ट पेपर
पेंसिल
ग्लू
कैंची
रिबन
Punching मशीन
बनाने की विधि:
पेपर क्रिसमस बेल्स बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने पसंद की किसी भी कलर की क्राफ्ट शीट ले, उस आपको जीतने कलर की बेल्स बनानी हो उतने कलर की क्राफ्ट शीट भी ले सकते है, या एक से दो कलर की शीट भी ले सकते है, उन क्राफ्ट शीट पर पेंसिल से बेल्स ड्रॉ करे, जितनी बेल्स बनानी हो उतनी ड्रॉ करे, और उन बेल्स पर लगाने के लिए स्टार्स भी ड्रॉ करे,उन सभी स्टार्स और बेल्स को कैंची की सहायता से कट करे, कट करने के बाद उन सभी स्टार्स को सभी बेल्स पर ग्लू की सहायता से चिपकाये,और सभी बेल्स पर छेद करे उसके लिए punching machine का उपयोग करे।
स्टार्स को बेल्स पर अच्छे से सुख जाने के बाद इन सभी बेल्स पर रिबन लगा दे, और इन सभी बेल्स को अपने घर के क्रिसमस tree के ऊपर लटका सकते है, या फिर पार्टी के लिए अपनी पार्टी वाली जगह पर सजा सकते है, इस क्राफ्ट को अपने बच्चों को बनाना सिखाये और इसको बनाने मे बच्चों को मज़ा आएगा और बहुत ही कम समय मे बन भी जाएगा ।

3. पेपर क्रिसमस रिंग:
बच्चों के लिए 5 मिनट मे क्रिसमस की सजावट: के लिए ये क्राफ्ट बहुत ही आसान क्राफ्ट है, बच्चों के लिए बहुत ही मजेदार क्राफ्ट है, घर की सजावट के लिए बच्चों से ये क्राफ्ट बनवाए बहुत ही खुश होकर बनाएगे ।
पेपर क्रिसमस रिंग बनाने के लिए कुछ सामान की आवश्यकता होगी ।
ग्रीन कलर की क्राफ्ट शीट
थर्मकोल प्लेट
कैंची या पेपर कटर
ग्लू
रिबन
बनाने की विधि:
क्रिसमस रिंग बनाने के लिए सबसे पहले ग्रीन कलर की क्राफ्ट शीट ले,A4 साइज़ की शीट होनी चाहिए ले उसको फोल्ड करले और कैंची की सहायता से strips काटे strips ज्यादा बड़ी भी नहीं होनी चाहिए, A4 साइज़ की शीट को बीच मे से आधा काटे, strips को काटने के बाद एक थर्माकोल की प्लेट ले,उस प्लेट के बीच मे से कटर की सहायता से सर्कल काटे अंदर के सर्कल का हिस्सा निकाल दे।
प्लेट एक रिंग की तरह बन जाएगी उस थर्माकोल के ऊपर जो strips काटी थी, वो सभी strips को एक एक करके ग्लू की सहायता से चिपकाते जाए, पूरी रिंग पर strips को चिपकाये,सारी strips चिपक जाने के बाद उस रिंग पर रिबन को लगा दे लटकाने के लिए और उस रिंग के ऊपर अपनी पसंद का कोई भी और किसी भी तरह का सजावटी सामान लगा सकते है ।
और पढे:paper-snowman

Conclusion: बच्चों के लिए 5 मिनट मे क्रिसमस की सजावट: के लिए इस तरह से आप कुछ साधारण और जल्दी बनने वाले क्राफ्ट को आप बड़ी आसानी से कर सकते है, इसको बच्चों को भी बहुत आसानी से सिखाया जा सकते है, इस तरह के क्राफ्ट करने से बच्चे bore भी नहीं होते है और जल्दी बनने वाले क्राफ्ट मे बच्चों का interest भी बढ़त है ।
FAQ
1. 5 मिनट में बनाए जाने वाले Christmas पेपर क्राफ्ट के लिए कौन कौन से क्राफ्ट आते है?
5 मिनट में बनाए जाने वाले Christmas पेपर क्राफ्ट मे बहुत सारे क्राफ्ट आते है इनमे से कुछ है जैसे- पेपर क्रिसमस रिंग, पेपर क्रिसमस बेल्स, सजावट के लिए पेपर क्रिसमस tree आते है ।
2. पेपर क्राफ्ट बनाने के लिए कौन कौन सा सामान चाहिए होता है ?
पेपर क्राफ्ट बनाने के लिए कुछ मामूली सामान की जरूरत होती है जैसे- क्राफ्ट पेपर, पेन या पेंसिल,ग्लू , धागा, स्केल, कटर और कैंची,रिबन,कलर, सजावट का सामान आपकी पसंद का कुछ भी ले सकते है अगर घर मे रखा हुआ हो तो उसको भी उपयोग मे लिया जा सकता है,इस तरह से कुछ सामान की जरूरत पड़ती है ।
3. क्या 5 मिनट मे रीसाइक्लेबल सामग्री से Christmas के लिए क्राफ्ट बना सकते है ?
हाँ अगर आपके पास घर मे फालतू सामान पद है और आपको उसको काम मे लेना है तो आप रीसाइक्लेबल सामग्री से सामान बना सकते है, इससे सामान का उपयोग भी हो जाएगा और आपके लिए एक सुंदर क्रिसमस क्राफ्ट भी तैयार हो जाएगा ।