परिचय: क्रिसमस का त्यौहार आने वाला है, और जगह जगह पर इस त्यौहार की तैयारी शुरू हो गई है, ऐसे मे बच्चों के लिए भी स्कूल मे Christmas theme पर प्रोजेक्ट्स भी दिए जाते है, जिनको बनाने मे बच्चों को परेशानी होती है, ऐसे मे आप बच्चों को क्रिसमस कार्ड बनाना सिख सकते है, वो भी बहुत आसान तरीके से तो चलिए कुछ आसान तरीके से Christmas tree कार्ड बनाए ।
Table of contents
परिचय
Christmas paper greeting card: बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री ।
paper strip Christmas greeting card:
Paper cutting Christmas greeting card:
Crepe Christmas greeting card
Conclusion
FAQ
Christmas paper greeting card: बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री ।
अलग अलग कलर के क्राफ्ट पेपर और crepe पेपर
पेंसिल या पेन
क्राफ्ट ग्लू
कैंची
स्केल
कलर
सजावट का समान
Christmas paper greeting card: बनाने का तरीका ।
paper strip Christmas greeting card:
- Christmas paper greeting card: बनाने के लिए सबसे पहले एक आपको एक क्राफ्ट शीट लेनी होगी कलर अपनी पसंद का कोई भी ले सकते है ।
- 2. A4 साइज़ की क्राफ्ट शीट ले, उस A4 साइज़ की शीट को दोनों तरफ से बराबर हिस्सों से फोल्ड करे, जिससे कार्ड के लिए शीट छोटी बड़ी ना हो ।
- शीट फोल्ड करने के बाद एक क्राफ्ट शीट ले अलग अलग कलर की होनी चाहिए। उन दोनों शीट को पतली पतली स्ट्रिपस काटे लगभग दो दो स्ट्रिपस दोनों शीट्स मे से काट ले ।
- उसके बाद उन सभी स्ट्रिपस को ग्लू की सहायता से चिपका ले, अच्छे से सूखने दे।
- सूखने के बाद उस कार्ड पर पेंसिल की सहायता से क्रिसमस tree का रफ डिजाइन ड्रॉ करे।
- रफ डिजाइन ड्रॉ करने के बाद, उस डिजाइन के ऊपर काटी हुई स्ट्रिपस को चिपकाना शुरू करे और आखिर तक चिपकाए ।
- Christmas tree चिपक जाने के बाद, उसको अच्छे से सूखने दे।
- इसके साथ ही एक और कलर की शीट ले, उस शीट पर star का डिजाइन ड्रॉ करे जीतने आपको Christmas tree पर चिपकाने है,उतने डिजाइन ड्रॉ करके काट ले ।
- Christmas tree अच्छे से सूख जाने के बाद, उस tree के ऊपर star चिपकाए आपको जहा जहा चिपकाना है, अपनी पसंद से चिपका सकते है। इसके अलावा आपको और भी कुछ सजावट के लिए सामान लगाना है तो वो भी लगा सकते है ।
- सबको अच्छे से सूखा ले लीजिए बन गया आपका Christmas paper greeting card: इसको अपने बच्चों को बहुत ही आसानी से सिखा सकते है, और बहुत जल्दी बनने वाला कार्ड है, इसको अपने परिवार के लोगों को अपने दोस्तों को बना कर गिफ्ट भी कर सकते है ।

Paper cutting Christmas greeting card :
Christmas tree greeting card: ये कार्ड भी बहुत आसान तरीके से बनाया जा सकता है और बहुत आसान है । Christmas tree greeting card: को बनाने के लिए आपको कुछ मामूली सामान की जरूरत पड़ेगी जैसे- 2 से 3 कलर के क्राफ्ट पेपर शीट, ग्लू, कैंची ।
Paper cutting Christmas greeting card :
बनाने का तरीका ।
- Paper cutting Christmas greeting card : बनाने के लिए सबसे पहले कार्ड बनाने के लिए एक क्राफ्ट शीट ले ।
- क्राफ्ट शीट लेने के बाद उस शीट को फोल्ड करे बराबर भागों मे छोटा बड़ा ना हो ।
- पेपर क्राफ्ट शीट को फोल्ड करने के बाद एक ग्रीन कलर की क्राफ्ट शीट ले ।
- ग्रीन क्राफ्ट शीट लेने के बाद 3 अलग अलग साइज़ की triangle बनाए छोटे से बड़े साइज़ का ।
- 3 साइज़ के triangle के नीचे की साइड से छोटा छोटा कट लगाए ये सभी triangle मे करे ।
- Triangle मे कट लगाने के बाद तीनों triangle को एक के नीचे एक कर के चिपकाए ।
- सबसे पहले छोटा उसके नीचे थोड़ा बड़ा फिर सबसे बड़ा triangle चिपकाए फिर सबसे नीचे Christmas tree का तना बनाए एक छोटा सा चोकोर साइज़ का क्राफ्ट पेपर काटे उसको Christmas tree के नीचे चिपका दे ।
- फिर एक दूसरे कलर की क्राफ्ट शीट ले उसके ऊपर star की शैप ड्रॉ करे और उसको कैंची से काट ले ।
- उस star को Christmas tree पर चिपका दे आप चाहे तो अपनी पसंद से और भी कुछ लगाना चाहे तो लगा सकते है ।
- बन गया आपका क्रिसमस ग्रीटिंग कार्ड इसको बच्चों को बनाना सिखाये बहुत ही आसान क्राफ्ट है ।

Crepe Christmas greeting card:
ये कार्ड भी आसानी से बन जाने वाला कार्ड है, इसके लिए कुछ सामान चाहिए जो की इस प्रकार है ।
ग्रीन कलर का crepe पेपर
पेपर क्राफ्ट शीट
व्हाइट कलर का टिशू पेपर
एक ग्लिटर पेपर
कैंची
ग्लू
कॉटन
Crepe paper Christmas greeting card: बनाने का तरीका ।
- Crepe paper Christmas greeting card: बनाने के लिए सबसे पहले आप एक क्राफ्ट शीट ले कलर अपनी पसंद का कोई भी ले सकते है ।
- क्राफ्ट शीट लेने के बाद उसको फोल्ड करे कार्ड बनाने के लिए ।
- उस कार्ड के ऊपर Christmas tree का डिजाइन ड्रॉ करे ।
- डिजाइन ड्रॉ करने के बाद ग्रीन कलर का जो crepe पेपर है, उनके छोटे छोटे चोकोर साइज़ करले।
- Crepe paper कटिंग थोड़ी ज्यादा करे ताकि पूरे Christmas tree पर चिपक जाए ।
- फिर एक एक करके पूरे Christmas tree पर चिपकाये ।
- उसके बाद 3 से 4 टिशू पेपर ले उन सब को एक साथ एक जगह पर रखे और उसके ऊपर पेंसिल की सहायता से एक सर्कल बनाए ।
- टिशू पेपर पर जो सर्कल ड्रॉ किया है,उसको कैंची की सहायता से काटे ।
- काटे हुए सर्कल को भी आधा काट ले ।
- उन सभी आधे काटे हुए सर्कल को एक एक करके ग्लू की सहायता से Christmas tree के नीचे वाले हिस्से पर चिपका दे ।
- वो बर्फ का effect देगा ।
- कॉटन को थोड़ा थोड़ा ले कर Christmas tree के background पर चिपका दे ।
- इससे ऐसा लगेगा की बर्फ गिर रही है ।
- कॉटन चिपकाने के बाद glitter की शीट ले ।
- उसके ऊपर star ड्रॉ करे और उसको कैंची की सहायता से काटे ।
- और उसको Christmas tree पर चिपका दे ।
- सबको अच्छे से सुखने दे ।
- सुख जाने के बाद आप इसको किसी को भी गिफ्ट कर सकते है ।
- इस कार्ड को अपने या अपने बच्चों के रूम मे भी सजा सकते है, देखने मे बहुत ही खूबसूरत लगेगा ।
- और इसको अपने बच्चों को भी बहुत आसानी से सिखा भी सकते है ।
और पढे:christmas paper-greeting-card

Conclusion: इसी तरह से कुछ आसान तरीके से आप अपने बच्चों को Christmas paper greeting card: बनाना सकते है, इसको बनाना बहुत ही आसान है, और समय भी बहुत कम लगता है, इसके साथ ही इसको बड़े और बच्चे गिफ्ट के रूप मे भी दे सकते है, और सजावट के रूप मे भी रखा जा सकता है ।
FAQ
1.Christmas paper greeting card: बनाने के लिए क्या क्या सामान चाहिए होता है?
Christmas paper greeting card: बनाने के लिए कुछ सामान जैसे- क्राफ्ट शीट, ग्लिटर शीट, पेंसिल, ग्लू, कॉटन, टिशू पेपर, crepe पेपर कैंची आदि सामान की जरूरत होती है ।
2. Christmas paper greeting card: बनाने मे कितना समय लगता है?
Christmas paper greeting card: को बनाने मे लगभग 15 मिनट का समय लगता है, अगर इसको बच्चे बना रहे है तो आधा घंटा या ज्यादा भी लग सकता है ।
3. क्या बच्चों के लिए क्रिसमस कार्ड बनाना सुरक्षित है ?
हाँ बच्चों के लिए कार्ड बनाना सुरक्षित है मगर जब जब बच्चे पेपर cutting का काम करे तप बड़े उनके साथ रहे, क्योंकि हो सकता है, कटिंग का काम करना असुरक्षित हो सकता है ।