पेपर क्राफ्ट: बच्चों को 5 तरह से और आसान तरीके से सिखा सकते है ।

परिचय: पेपर क्राफ्ट बच्चों के लिए एक बेहद आकर्षक और रोचक कला है, जिसे सिखाना बच्चों और बड़ों दोनों के लिए सरल होता है। बच्चे भी इसे बहुत जल्दी और आसानी से सीख सकते हैं। क्राफ्टिंग करना बच्चों के मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

क्योंकि इससे वे नई क्षमताएँ विकसित करते हैं,और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है। इस लेख में हम कुछ आसान पेपर क्राफ्ट्स की जानकारी देंगे, जिन्हें बच्चे सरलता से सीख सकते हैं और craft enjoy कर सकते हैं।

Table of contents

परिचय

बच्चों के लिए पेपर क्राफ्ट 5 तरह से बनाए जा सकते है ।

पेपर क्राफ्ट से बच्चों के लिए birthday की टोपी बनाना

पेपर चैन क्राफ्ट

पेपर animal क्राफ्ट

पेपर क्राफ्ट butterfly

पेपर क्राफ्ट bunny

Conclusion

FAQ

बच्चों के लिए पेपर क्राफ्ट 5 तरह से बनाए जा सकते है ।

पेपर क्राफ्ट: से बच्चों के लिए birthday की टोपी बनाना:

पेपर क्राफ्ट: बनाने मे कागज की टोपी बनाना एक बहुत ही बेहतर option है, इस क्राफ्ट को बच्चे बहुत ही आसानी से बना सकते है। और birthday party मे इसको पहन कर सबकी तारीफ भी बटोर सकते है ।

1. पेपर की टोपी बनाने के लिए जरूरी सामग्री ।

  1. सामग्री: रंगीन चार्ट पेपर A4 साइज़ का (अपनी पसंद का कोई भी रंग चुने)
  2. पेंसिल
  3. कैंची
  4. सजावट के लिए अपनी पसंद का कोई भी सामान चुन सकते है (वैकल्पिक)
  5. गोंद या डबल साइड टेप
  6. धागा या इलास्टिक स्ट्रिंग

विधि: बच्चों के लिए पेपर क्राफ्ट मे टोपी बनाने के लिए सबसे पहले A4 साइज़ की चार्ट शीट को चोकोर आकार मे काट ले । उसके बाद शीट का एक कोना पकड़े उसको कोन के आकार मे मोड टोपी को ढीला रखे जितनी ढीली होगी उतनी अच्छे से सिर पर लग जाएगी । फिर टोपी के दोनों कोनों को ग्लू की सहायता से चिपका ले । अगर टोपी का नीचे का हिस्सा आसमान हो रहा है,तो उसको कैंची की सहायता से काट ले ।

धागा: टोपी को सिर पर टिकाने के लिए टोपी के दोनों साइड मे धागा बांध ले जिससे टोपी सिर पर अच्छे से टिक जाएगी ।

सजावट: अगर आप birthday की टोपी को सजाना चाहते है,तो अपनी पसंद का कोई भी सामान लगा सकते है, और कलर पेन से birthday या जिसका birthday है, उसका नाम भी लिख सकते है । लीजिए बन गई आपकी कागज की टोपी इसको बच्चों को सिखा सकते है।  

उपयोग: पेपर से बनी टोपी को किसी भी पार्टी मे काम मे लिया जा सकता है ।

और पढे:paper-rose-craft

पेपर क्राफ्ट: बच्चे 5 तरीके से बनाना सीखे ।

2. पेपर चैन क्राफ्ट:

बच्चों के लिए पेपर चैन क्राफ्ट एक बहुत ही interesting क्राफ्ट है, ये एक के बाद करके कागज की कड़ी को जोड़कर बनाई जाती है,और इसको बच्चों को सिखाना भी बहुत आसान है ।

पेपर चैन क्राफ्ट बनाने के लिए जरूरी सामग्री ।

सामग्री: कैंची

पेंसिल और स्केल

रंगीन पेपर या चार्ट पेपर

गोंद या सेलोटेप

विधि: बच्चों के लिए पेपर चैन क्राफ्ट बनाने के लिए सबसे पहले रंगीन कागज ले इसको फिर स्केल की सहायता से 2-3 सेंटीमीटर की चौड़ी और 10-12 सेंटीमीटर की लंबी पट्टियों (स्ट्रिपस) को काटे।

उसके बाद के स्ट्रिप के दोनों साइड ग्लू लगाए और उस एक कड़ी को जोड़ ले । फिर उसके बाद दूसरी कड़ी ले,उस कड़ी को पहली कड़ी के अंदर डाले और उस कड़ी को ग्लू की सहायता से जोड़े ऐसे करके एक एक कड़ी को जोड़ते जाए । आपको जितनी लंबी बनानी है,उतनी कड़ी जोड़ते जाए । इस तरह से आप इस क्राफ्ट को बच्चों को आसानी से सिखा सकते है ।

उपयोग: पेपर क्राफ्ट: चैन को आप घर मे कही पर भी सजा सकते है, या स्कूल मे या किसी पार्टी मे भी सजाने के काम मे आ सकता है ।

और पढे:paper-rainbow-craft

chain paper craft

3. पेपर animal क्राफ्ट:

बच्चों को सिखाने के लिए पेपर animal क्राफ्ट एक आसान क्राफ्ट है,ये बच्चों के लिए बहुत ही दिलचस्प क्राफ्ट मे आता है,और इस क्राफ्ट को बच्चे बहुत ही मजे से बना सकते है।

पेपर animal क्राफ्ट बनाने के लिए कुछ सामग्री :

सामग्री: कलर पेपर शीट

पेन या पेंसिल

आइसक्रीम स्टिक

कैंची   ग्लू

विधि: पेपर क्राफ्ट: animal बनाने के लिए सबसे पहले आप एक क्राफ्ट शीट ले किसी भी कलर की ले कसते है। उसके बाद उस शीट पर पेंसिल की सहायता से अपनी पसंद का कोई भी आसान सा जानवर ड्रॉ करे,जो बच्चे आसानी से बना सके। उसके बाद उस ड्रॉ करे हुए जानवर को कैंची की सहायता से काट ले । काटने के बाद दूसरे कलर की शीट ले । 3 गोले काटे इससे उसके आँख नाक बन जाएगे, उसको चिपका ले ।
फिर एक आइसक्रीम स्टिक ले,उस स्टिक पर ग्लू चिपका ले, फिर उस स्टिक को उस जानवर की कटिंग के निचले हिस्से पर चिपका दे । उसको अच्छे से सूखने दे । लीजिए बन गया आपका आसान सा पेपर animal क्राफ्ट ।

उपयोग: ये पेपर animal क्राफ्ट बच्चों के खेलने और सजावट के काम मे आने वाला क्राफ्ट है, और इसको बच्चे खेलने के रूप मे और अपने रूम मे सजाने के रूप मे काम मे ले सकते है।  

पेपर animal क्राफ्ट

4. पेपर क्राफ्ट butterfly:

पेपर क्राफ्ट: butterfly बनाना बहुत ही आसान क्राफ्ट है।ये बहुत ही जल्दी बनने वाला क्राफ्ट है । इस क्राफ्ट को बच्चे बहुत आसानी से बना सकते है ।

पेपर क्राफ्ट butterfly बनाने के लिए कुछ सामग्री:

सामग्री: कलर क्राफ्ट पेपर (simple हो या printed वाला हो)

कैंची

पेन या पेंसिल ग्लू

विधि: पेपर क्राफ्ट:butterfly बनाने के लिए सबसे पहले आप पेपर क्राफ्ट शीट ले प्लेन हो या प्रिंटेड जैसी भी शीट लेनी हो आप ले सकते है। उसके बाद उस शीट पर पेन या पेंसिल की सहायता से एक थोड़ी बड़ी साइज़ की butterfly ड्रॉ करे आसान सी ड्रॉ करे जो बच्चे आसानी से बना पाए। उसके बाद पहले वाले साइज़ से थोड़ी छोटी साइज़ की butterfly ड्रॉ करे। फिर बड़ी वाली butterfly के ऊपर छोटी वाली butterfly ग्लू की सहायता से चिपका दे। लीजिए बन गई आपकी आसान सी पेपर क्राफ्ट butterfly इसको कही पर भी सजाये।

उपयोग:पेपर क्राफ्ट butterfly का उपयोग है, इसको आप किसी भी वॉल पर चिपका सकते है,किसी भी ग्रीटिंग कार्ड पर चिपका सकते है या कही पर भी सजावट के लिए चिपकाया जा सकता है।

paper craft for kids

पेपर क्राफ्ट bunny:

पेपर क्राफ्ट: bunny जल्दी बनने वाला क्राफ्ट है,और ये एक बहुत ही मजेदार क्राफ्ट है।जिसको बच्चे बहुत मजे से बना सकते है ।

पेपर क्राफ्ट bunny बनाने के लिए कुछ सामग्री:

सामग्री:

सफेद क्राफ्ट पेपर

पेन या पेंसिल

कैंची

आइसक्रीम स्टिक

ग्लू

Artificial अखे या कागज की भी बना सकते है।  

विधि: पेपर क्राफ्ट: bunny बनाने के लिए सबसे पहले एक शीट ले, उस पर  पेन या पेंसिल से bunny के दो कान ड्रॉ करे,उसके बाद एक अंडे की शैप मे उसका मुह बनाए।फिर एक आइसक्रीम स्टिक ले उसके ऊपर पहले bunny का मुह चिपका दे, फिर पीछे की तरह से उसके दोनों कान भी चिपका दे। फिर Artificial आंखे हो आपके पास तो वो लगा सकते है,या कागज की भी बना के लगा सकते है, और उसकी नाक भी पेन या पेंसिल से बनाए। लीजिए बन गया आपका bunny इसको बनाके बच्चे बहुत खुश होंगे।  

उपयोग: पेपर क्राफ्ट: bunny को बच्चे कही पर भी सजा सकते है, और इसको खेलने के काम मे भी ले सकते है ।  

paper craft for kids

Conclusion: पेपर क्राफ्ट: आसान क्राफ्ट है, इस आर्टिकल मे बहुत ही आसान क्राफ्ट बनाना सिखाया गया है, जिसको बच्चे आसानी से बना पाएगे और जल्दी समझ भी पाएगे।

FAQ

1.क्या पेपर क्राफ्ट बच्चों के लिए लाभदायक है ?

हां पेपर क्राफ्ट बच्चों के लिए लाभदायक है, इससे बच्चे कुछ नया बनाना सीखते है,इससे उनके दिमाग का विकास भी होता है, और उनकी खुशी मिलती है,और इससे बच्चे ज्यादा समय तक बिजी भी रहते है।  

2. पेपर क्राफ्ट के प्रकार क्या क्या है ?

ओरिगामी, पेपर मॉडलिंग, किरिगामी, पेपर क्विलिंग, पेपर मोज़ाइक।

3. क्या पेपर क्राफ्ट बनाना बच्चों के लिए सुरक्षित होगा ?

हाँ बच्चों के लिए ये सुरक्षित है, बस आप जब भी क्राफ्ट बनाना सिखा रहे हो या बच्चे खुद बना रहे हो, तो आपकी निगरानी मे बनाए, क्युकी बच्चे कैंची का भी या किसी पेनी चीज का उपयोग करेगे, तो उससे उनको चोट भी लग सकती है, तो आप उनकी उसमे मदद करे और अपनी नजर के सामने बनवाये।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like
paper-craft-butterfly
Read More

पेपर क्राफ्ट butterfly: बच्चों के लिए 4 तरह के आसान butterfly क्राफ्ट जानिए step by step बनाने की विधि ।  

परिचय: पेपर क्राफ्ट butterfly: बनाना बच्चों के लिए आसान क्राफ्ट है, बच्चे इसको आसानी से सीख भी जाते…
Read More

कागज का गुलदस्ता: बच्चों के लिए बहुत ही आसान पेपर क्राफ्ट step by step सीखे।

परिचय: कागज का गुलदस्ता: अक्सर बच्चों के लिए सोचना पड़ता है,की क्राफ्ट मे क्या सिखाया जाए, चाहे बच्चों…