परिचय: पेपर rose क्राफ्ट- एक बहुत ही मजेदार और बहुत ही सुंदर क्राफ्ट है। ये क्राफ्ट पेपर से बनाया जाता है,और बहुत ही आसान क्राफ्ट है, इस पेपर rose क्राफ्ट को बच्चे बहुत आसानी से बना सकते है, तथा इस पेपर rose क्राफ्ट- मे कुछ मामूली क्राफ्ट के सामान उपयोग होता है,जिससे एक सुंदर क्राफ्ट बन जाता है । आज इस आर्टिकल मे पेपर rose क्राफ्ट – को step by step सीखेगे ।
Table of contents
परिचय
पेपर rose क्राफ्ट- बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री।
पेपर rose क्राफ्ट- step by step सीखिये ।
पेपर rose क्राफ्ट- का उपयोग किन चीजों मे किया जा सकता है।
बच्चों को पेपर क्राफ्ट सिखाते समय कुछ जरूरी बाते जिनका ध्यान रखना जरूरी है ।
छोटे बच्चों के लिए पेपर क्राफ्ट क्यू जरूरी है ?
Conclusion
FAQ
1. पेपर rose क्राफ्ट- बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री।
A4 साइज़ का कलर क्राफ्ट शीट
कॉम्पास (ऑप्शनल)
पेंसिल
ग्लू
कैंची
2. पेपर rose क्राफ्ट- step by step सीखिये ।
- Step.1- पेपर rose क्राफ्ट- बनाने के लिए सबसे पहले एक कलर पेपर क्राफ्ट शीट ले A4 साइज़ की ले सकते है । कलर अपनी पसंद का कोई भी ले सकते है, जरूरी नहीं है, red कलर ही ले ।

- Step.2- कलर पेपर शीट लेने के बाद उसको कॉम्पास की सहायता से एक बड़ा गोला बनाये, जितना बड़ा rose बनाना हो, उतना बड़ा गोला बनाये । ध्यान रहे कॉम्पास अकेले बच्चों के हाथ मे ना दे गोले को बनाने मे आप उनकी मदद करे ।

- Step.3- गोला बन जाने के बाद उस गोले के अंदर की साइड कैंची की सहायता से गोले को काटना शुरू करे, ज्यादा पास ना काटे थोड़ा दूर दूर काटे इससे rose की शैप अच्छे से नजर आएगी, और rose काटते हुए उसके आखिरी हिस्से से थोड़ा पहले रुक जाए, rose को अंदर तक पूरा ना काटे।

- Step.4- rose की शैप कट जाने के बाद जिस हिस्से से rose को काटना शुरू किया था, वहा से पेपर को रोल करना शुरू करे बहुत tight रोल ना करे थोड़ा ढीला रखे ।

- Step.5- पेपर rose को आखिरी से थोड़ा पहले तक रोल करे और थोड़ा पहले रुक जाए।

- Step.6- पेपर rose को रोल करने के बाद आखिरी हिस्से को ग्लू की सहायता से चिपकाए ।

- Step.7- पेपर rose flower को चिपक जाने के बाद अच्छे से सूखने दे,ताकि रोज़ flower का उपयोग करते समय इसकी ग्लू छूट न जाए ।

लीजिए बन गया पेपर rose क्राफ्ट- इसको बच्चों को सिखाए इसको बच्चों को बहुत आसानी से सिखाया जा सकता है,और सजावट मे काम मे ले ।
और पढे:paper-rose-craft
3. पेपर rose क्राफ्ट- का उपयोग किन चीजों मे किया जा सकता है।
पेपर rose क्राफ्ट-
पेपर rose क्राफ्ट- का उपयोग आप किसी भी सजावट मे कर सकते है। इसको बच्चे और बड़े कोई भी बना सकते है, और सजावट मे काम मे ले सकते है, छोटे बच्चे इसको कार्ड बना कर चिपका सकते है अपने रूम मे सजा सकते है । बड़े इसको घर की पार्टी मे बना कर सजा सकते है, पेपर rose क्राफ्ट-क्राफ्ट का उपयोग गिफ्ट पॅकिंग पर भी चिपकाने के लिए भी सकते है ।
4. बच्चों को पेपर rose क्राफ्ट- सिखाते समय कुछ जरूरी बाते जिनका ध्यान रखना जरूरी है ।
जब भी बच्चों को पेपर rose क्राफ्ट- बनाना सिखाए अपने सामने बनाना सिखाए, flower क्राफ्ट सिख कर कही भी इधर उधर न जाये । क्योंकि क्राफ्ट बनाते समय कैंची और पेंसिल जैसी नुकीली चीजों का उपयोग किया जाएगा और छोटे बच्चों के लिए ये नुकसान दायक है, इससे बच्चों को चोट लग सकती है। इसलिए जब भी आप क्राफ्ट बनाना सिखाए तो अपनी नज़रों के सामने सिखाए और बच्चों की पेपर rose flower क्राफ्ट- बनाने मे मदद करे। ताकि आपकी नजर मे रह कर बच्चे अच्छे से और सही तरह से पेपर rose flower क्राफ्ट बना पाए ।
और पढे:how-to-make-paper-flowers-step-by-step-with-pictures
5. छोटे बच्चों के लिए पेपर rose क्राफ्ट- क्यू जरूरी है ?
छोटे बच्चों के लिए पेपर रोज़ क्राफ्ट बहुत जरूरी है, इससे बच्चों को रंगों की पहचान होती है,उनके दिमाग का विकास होता है।बच्चे ज्यादा से ज्यादा समय क्राफ्ट मे बिताते है,फालतू की चीजों मे दिमाग नहीं जाता है, जैसे मोबाईल या टीवी जैसी वस्तुओ से दूर रहते है,और घर के बड़ों को परेशान भी नहीं करते है।क्राफ्ट बनाने से बच्चों नयी नयी चीज़े बनाना सीखते है। और पेपर को काटते कैसे है,और नापते कैसे है,आदि बहुत सारी स्किल्स सीखते है।
Conclusion: पेपर rose क्राफ्ट- एक अनोखी कला है, इसको बच्चों को सिखाना बहुत जरूरी है । इससे बच्चे नयी चीज़े बनाना सीखते है। क्राफ्ट बनाने से बच्चों के दिमाग का विकास होता है, और इस क्राफ्ट मे कोई भी महंगे सामान की जरूरत नहीं पड़ती है आप बहुत काम बजट मे बच्चों को ये क्राफ्ट सिखा सकते है ।
और देखे:https://www.youtube.com/watch?v=mUi25GMITUg&t=13s
FAQ
1. पेपर rose क्राफ्ट बनाने के लिए क्या क्या सामान चाहिए होता है ?
पेपर rose flower क्राफ्ट बनाने के लिए, एक कलर पेपर , कैंची , पेंसिल,कॉम्पास,और ग्लू की जरूरत होती है ।
2. क्राफ्ट बच्चों के लिए क्यू जरूरी है?
क्राफ्ट बनाने से बच्चों को रंगों की पहचान होती है।क्राफ्ट बनाने से बच्चे नयी नयी चीज़े सीखते है, इससे बच्चों का दिमाग क्रिएटिव होता है ।
3. बच्चों को क्राफ्ट सिखाते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है ?
बच्चों को क्राफ्ट सिखाते समय ये ध्यान रखे की बच्चे किसी नुकीली चीज के साथ छेड़ छाड़ न कर रहे हो कही उनके काही पर लग ना जाए, और क्राफ्ट जब भी करवाये अपनी नज़रों के सामने करवाये ताकि बच्चे सही तरह से और सावधानी से करे ।
4. पेपर rose क्राफ्ट- को किस चीजों मे काम मे लिया जा सकता है ?
पेपर rose क्राफ्ट- को सजावट के काम मे लिया जा सकता है । इसको अपने रूम मे सजा सकते है गिफ्ट पॅकिंग मे चिपका सकते है ।