परिचय:DIYपुरानी चूड़ी क्राफ्ट: लगभग हम सभी के हमारे घर मे फालतू चूड़िया पड़ी मिल जाती है,और उनका कोई उपयोग नहीं होता है, आखिर मे वो कचरे के डिब्बे मे चली जाती है, या किसी को दे दी जाती है,मगर आपको अगर फालतू पड़े bangle को दुबारा उपयोग करना हो तो आप कैसे करेगे कैसे इससे कई तरह की उपयोगी वस्तु बना पाएगे तो चलिए आज इस आर्टिकल मे आपको इन फालतू पड़ी चूड़ियों का कैसे उपयोग किया जाए ये बताएगे ।
Table of contents
परिचय
पुरानी और बेकार पड़ी चूड़ियों का दुबारा उपयोग करना ।
Jwellery बॉक्स
पुरानी चूड़ियों को नया रूप देना
चूड़ी पेन होल्डर
चूड़ी से वॉल हैंगगिंग
Conclusion
FAQ
पुरानी और बेकार पड़ी चूड़ियों का दुबारा उपयोग करना ।
1. Jwellery बॉक्स:
DIYपुरानी चूड़ी क्राफ्ट:पुरानी पड़ी चूड़ियों से आप एक सुंदर Jwellery बॉक्स बना सकते है, इसके लिए कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी ।
आवश्यकता सामग्री:
कुछ फालतू पड़ी चूड़िया
कार्डबोर्ड
ग्लू
कैंची
प्रकार
पेंसिल सजावट का सामान
विधि:
DIYपुरानी चूड़ी क्राफ्ट: कुछ चूड़िया ले उन सभी को एक के ऊपर एक ग्लू की सहायता से चिपका दे, उसके बाद एक कार्डबोर्ड ले उस,कार्डबोर्ड को उस चूड़ी के साइज़ मे प्रकार से circle बना कर कैंची की सहायता से काट ले,फिर उसके कार्डबोर्ड के कॉर्नर पर ग्लू लगाए और उन सभी चिपकी हुई चूड़ियों को उस कार्डबोर्ड के ऊपर चिपका दे।
उसके बाद एक और कार्डबोर्ड ले उसी चूड़ी के साइज़ का सर्कल काटे उसके ऊपर एक चूड़ी चिपका दे,Jwellery बॉक्स का ढक्कन बनाने के लिए अच्छे से सूख जाने के बाद बॉक्स के ढक्कन के ऊपर कोई भी कलर करे कलर करने के बाद अपनी पसंद का कुछ भी सजावट का सामान लगाए, इसको अच्छे से सूखा ले सूख जाने के बाद काम मे ले ।
और पढे:reuse-old-bangle

2. पुरानी चूड़ियों को नया रूप देना:
DIYपुरानी चूड़ी क्राफ्ट:पुरानी चूड़ियों का रंग और डिजाइन खराब हो जाता है,और कोई बार ऐसी भी चूड़िया होती है ,जो आपके हाथों मे नहीं आती है ,तो उनको आप नया रूप देकर किसी को गिफ्ट भी कर सकते है ।
आवश्यकता सामग्री:
कुछ फालतू चूड़िया
पतली गोल्डन लैस
मोती
ग्लू
कैंची
विधि:
DIYपुरानी चूड़ी क्राफ्ट:पुराने bangle को नया रूप देने के लिए आपको सबसे पहले कुछ चूड़िया लेनी है,3 से 4 चूड़िया ले,सभी चूड़ियों को आपस मे ग्लू की सहायता से चिपका दे, अच्छे से सूखने दे सूखने के बाद गोल्डन लैस ले,उसको उन चिपकाई हुई चूड़ियों पर लपेटना शुरू करे, पूरा लपेटने के बाद लैस के आखिरी हिस्से को ग्लू की सहायता से चिपकाये चिपक जाने के बाद मोती ले।
उनको ग्लू की सहायता से उस bangle पर चिपकाना शुरू करे और पूरे bangle पर चिपका दे,और अच्छे से सूखने दे,अच्छे से सूखने के बाद उन bangle को काम मे ले सकते है, या फिर अपने प्रियजन को गिफ्ट कर सकते है, इसी तरह से आप bangle पर मोती की जगह कुछ ओर भी सजावट का सामान चिपका सकते है ।

3. चूड़ी पेन होल्डर:
DIYपुरानी चूड़ी क्राफ्ट:DIYपुरानी चूड़ी क्राफ्ट:बेकार पड़ी चूड़ियों से सुंदर पेन होल्डर बनाया जा सकता है, जो की बहुत ही आकर्षक और क्रिएटिव लगेगा ।
आवश्यकता सामग्री:
कुछ पुरानी चूड़िया
कार्डबोर्ड
ग्लू
कैंची
सजावट का सामान (ऑप्शनल )
विधि:
DIYपुरानी चूड़ी क्राफ्ट:चूड़ी पेन होल्डर बनाने के लिए आपको कुछ चूड़ी लेनी है, जितना ऊचा आपको पेन होल्डर बनाना है, उतनी चूड़िया ले सभी चूड़ियों को एक के ऊपर रख कर ग्लू की सहायता से चिपका दे, फिर एक कार्डबोर्ड ले,उसको चूड़ी के साइज़ का काट ले।
उसको उन सभी चूड़ियों के सोल के रूप मे चिपका दे, पेन होल्डर को अच्छे से सूखने दे सूख जाने के बाद उसके ऊपर कोई भी सजावट का सामान लगा सकते है,और आपको इसको सिम्पल ही रखना है तो सिम्पल भी रख सकते है, इसी तरह बन गया आपका पेन होल्डर इसको अपनी स्टडी टेबल के साइड मे रखे और उपयोग मे ले ।

4. चूड़ी से वॉल हैंगगिंग:
DIYपुरानी चूड़ी क्राफ्ट:बेकार पड़ी चूड़ियों से आप सुंदर वॉल हैंगगिंग बना सकते है,इसके लिए घर पर जो भी सजावट का सामान हो उसको ही काम मे ले सकते है ।
आवश्यकता सामग्री:
कुछ फालतू पड़ी चूड़िया
ग्लू
सजावट का सामान
लैस या रंगीन धागा या ऊन किसी भी रंग का हो कैंची
विधि:
DIYपुरानी चूड़ी क्राफ्ट:चूड़ियों से वॉल हैंगगिंग बनाने के लिए आपको कुछ चूड़िया चाहिए, उन सभी चूड़ियों पर अपनी पसंद का कोई भी धागा या लैस लपेट सकते है,फिर उन सभी चूड़ियों को अपने हिसाब से कोई भी डिजाइन मे आपस मे ग्लू की सहायता से चिपका सकते है।
या फिर धागे से बांध सकते है, फिर आप अपने हिसाब से फूल मोती या किसी भी तरह का सजावट का सामान लगाना चाहते है,तो लगा सकते है, या खुद से बना कर लगाना चाहे तो भी लगा सकते है ।

Conclusion:
DIYपुरानी चूड़ी क्राफ्ट: चूड़िया लगभग सभी के घर मे मिलने वाली चीज है,इससे कोई तरह की काम की चीज़े बनाई जा सकती है, बस आपको इसकी सही जानकारी होनी चाहिए, इसको फ़ैकने की जगह इससे अपने घर मे काम मे आने वाले बहुत सारे DIY और क्राफ्ट का सामान बना सकते है, इसलिए अगली बार चूड़ियों को फ़ैकने की जगह काम मे ले ।
FAQ
1.पुरानी चूड़ियों का दुबारा उपयोग कैसे किया जा सकता हैं?
पुरानी चूड़ियों का दुबारा उपयोग कई तरह के सुंदर DIY और क्राफ्ट बनाने मे किया जा सकता है, पुरानी चूड़ियों को नया रूप देकर अपने प्रियजन को को गिफ्ट भी किया जा सकता है।
2. पुरानी चूड़ियों से घर को कैसे सजाये है?
पुरानी चूड़ियों से घर को सजाने के लिए बहुत सारी सजावट की चीज़े बनाई जा सकती है, जैसे- वॉल हैंगगिंग, flower vase, पेन होल्डर , dreamcatcher आदि ओर भी सुंदर सुंदर सजावट का सामान बनाया जा सकता है ।
3. चूड़ियों का इस्तेमाल त्योहारों पर सजावट करने के लिए कैसे करें?
चूड़ियों का इस्तेमाल त्योहारों पर सजावट के लिए कर सकते है, इससे आप तोरण, बना सकते है, चूड़ियों से वॉल हैंगगिंग भी बनाया जा सकता है, चूड़ियों से सुंदर tea light holder भी बना सकते है इसस तरह से और भी बहुत सारी सजावट की चीज़े बना सकते है ।
4. पुरानी चूड़ियों को फिर से कैसे नया रूप दिया जा सकता है?
पुरानी चूड़ियों को नया रूप दे सकते है,इसके लिए पुरानी चूड़ियों को पैंट किया जा सकता है, मोती कुंदन रेशम का धागा लैस लपेट कर नया रूप दे सकते है, इसको नया रूप देकर इन चूड़ियों का एक सेट बना कर अपने दोस्त या घर के लिसी भी करीबी को गिफ्ट मे दे सकते है ।