हाटऑफआर्ट मुंबई: मे हाट ऑफ आर्ट की exhibition 25 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। अपनी स्टॉल अभी बुक कराये ।

the haat of art

हाटऑफआर्ट मुंबई: मे क्या है, खास?

हाटऑफआर्ट मुंबई: की exhibition 25 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। भारत की सबसे बड़ी art exhibition और त्योहार, की प्रदर्शनी करने को तैयार है, जिसका सिर्फ एक ही उद्देश्य है, अलग अलग category की कला के रूपों को और कलाकारों को एक साथ इस एक मंच पर लाना है। इस कला मेले मे उभरती प्रतिभाओं से लेकर पुराने  कलाकारों तक, अलग-अलग रचनाकार और  मूर्तिकार तथा, आधुनिक तकनीक जैसे- 3डी आर्ट  कलाकारों तक digital art और   यहां तक कि बाल कलाकारों तक – हर उम्र के कलाकारों को एक इस मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। और यहा पर सिर्फ कला को ही नहीं प्रदर्शित नहीं किया जाएगा । बल्कि यहा पर कला से संबंधित सभी प्रकार के उपकरण की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।इस मेले मे भाग लेने के लिए आप अपनी स्टॉल बुक कराये ।

हाटऑफआर्ट मुंबई:

हाटऑफआर्ट मुंबई:मे लाइव पेंटिंग का भी आयोजन होगा ।

हाटऑफआर्ट मुंबई: का ये मंच इन बातों के लिए अपने आप मे खास जगह रखती है, और इससे भी ज्यादा एक और चीज इसको खास बनाती है, वो है इस मेले मे आयोजित होने वाली “लाइव पेंटिंग” जो की बहुत क्रिएटिव तरह से और नई तकनीकों को काम मे लेकर बनाई जाएगी और उसके साथ प्रदर्शित की जाएगी। और इस मेले मे जो भी visitors आयेगे उनको लाइव पेंटिंग मे भाग लेने का मौका मिलेगा ।

हाटऑफआर्ट मुंबई: एक कला प्रदर्शन नहीं है, ये रंगों का सुंदर तरह से मेल जोल करके अपनी कला का प्रदर्शन करना है। ये कला मेला एक उत्सव के रूप मे मनाया जाएगा ।

हाटऑफआर्ट मुंबई:आपको ऐसी कला की दुनिया मे लेकर जाएगा, जहा पर creativty की कोई सीमा नही है।बल्कि उससे ऊपर ही कला आपको देखने को मिलेगी ।

हाटऑफआर्ट मुंबई: मेले का समय और स्थान ।

हाटऑफआर्ट मुंबई: मे 25 से शुरू होकर 27 अक्टूबर तक चलेगा। इस मेले का समय: सुबह: 09:00 से शाम: 06:00 तक होगा । हार्ट ऑफ आर्ट: की entry ticket फ्री नहीं है। इसके अलावा आप अपनी स्टॉल भी बुक कर सकते है ।

अधिक जानकारी के लिए हार्ट ऑफ आर्ट: की वेबसाईट:

https://thehaatofart.com/ पर जाकर जानकारी ले सकते है ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like
Read More

IHGF दिल्ली,फेयर ऑटम 2024 के मेले की शुरुआत 16 अक्टूबर को होने जा रही है,आप भी इस मेले का हिस्सा बन सकते है ।

IHGF दिल्ली फेयर ऑटम 2024 के 58वें(edition) के मेले की शुरुआत होने जा रही है, ये मेला 16अक्टूबर…
Read More

Festival of lights: दस्तकार मे त्यौहारों की खुशी वापस आ गई है। दस्तकार रोशनी मेला 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है।

दस्तकार मेला Festival of lights: खुशियों का त्यौहार 15अक्टूबर शुरू होकर 27 अक्टूबर तक चलेगा। इस मेले मे…
Read More

राष्ट्रीय हथकरघा मेला 2024: की शुरुआत दिल्ली मे हो चुकी है, ये मेला 12 सितंबर से शुरू हो गया है और 2 अक्टूबर तक चलेगा ।

राष्ट्रीय हथकरघा मेला 2024: दिल्ली मे शुरू हो चुका है। यह वस्त्र मेला पिछले 50 वर्षों से आयोजित…