हाटऑफआर्ट मुंबई: मे क्या है, खास?
हाटऑफआर्ट मुंबई: की exhibition 25 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। भारत की सबसे बड़ी art exhibition और त्योहार, की प्रदर्शनी करने को तैयार है, जिसका सिर्फ एक ही उद्देश्य है, अलग अलग category की कला के रूपों को और कलाकारों को एक साथ इस एक मंच पर लाना है। इस कला मेले मे उभरती प्रतिभाओं से लेकर पुराने कलाकारों तक, अलग-अलग रचनाकार और मूर्तिकार तथा, आधुनिक तकनीक जैसे- 3डी आर्ट कलाकारों तक digital art और यहां तक कि बाल कलाकारों तक – हर उम्र के कलाकारों को एक इस मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। और यहा पर सिर्फ कला को ही नहीं प्रदर्शित नहीं किया जाएगा । बल्कि यहा पर कला से संबंधित सभी प्रकार के उपकरण की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।इस मेले मे भाग लेने के लिए आप अपनी स्टॉल बुक कराये ।

हाटऑफआर्ट मुंबई:मे लाइव पेंटिंग का भी आयोजन होगा ।
हाटऑफआर्ट मुंबई: का ये मंच इन बातों के लिए अपने आप मे खास जगह रखती है, और इससे भी ज्यादा एक और चीज इसको खास बनाती है, वो है इस मेले मे आयोजित होने वाली “लाइव पेंटिंग” जो की बहुत क्रिएटिव तरह से और नई तकनीकों को काम मे लेकर बनाई जाएगी और उसके साथ प्रदर्शित की जाएगी। और इस मेले मे जो भी visitors आयेगे उनको लाइव पेंटिंग मे भाग लेने का मौका मिलेगा ।
हाटऑफआर्ट मुंबई: एक कला प्रदर्शन नहीं है, ये रंगों का सुंदर तरह से मेल जोल करके अपनी कला का प्रदर्शन करना है। ये कला मेला एक उत्सव के रूप मे मनाया जाएगा ।
हाटऑफआर्ट मुंबई:आपको ऐसी कला की दुनिया मे लेकर जाएगा, जहा पर creativty की कोई सीमा नही है।बल्कि उससे ऊपर ही कला आपको देखने को मिलेगी ।
हाटऑफआर्ट मुंबई: मेले का समय और स्थान ।
हाटऑफआर्ट मुंबई: मे 25 से शुरू होकर 27 अक्टूबर तक चलेगा। इस मेले का समय: सुबह: 09:00 से शाम: 06:00 तक होगा । हार्ट ऑफ आर्ट: की entry ticket फ्री नहीं है। इसके अलावा आप अपनी स्टॉल भी बुक कर सकते है ।
अधिक जानकारी के लिए हार्ट ऑफ आर्ट: की वेबसाईट:
https://thehaatofart.com/ पर जाकर जानकारी ले सकते है ।