हस्थ शिल्प मेला:
नोएडा : हस्थ शिल्प मेला: नोएडा स्थित नोएडा हाट मे इसकी शुरुआत हो गई है, ये मेला 26 अगस्त से शुरू हो गया है, और 11 सितंबर तक चलेगा। ये हस्थशिल्प मेला सुबह:11.00 बजे रात 8.00 बजे तक चलेगा । इस हस्थशिल्प मेला: मे अलग-अलग राज्यों के कलाकार आमंत्रित किये गए है, इस मेले मे अरुणाचल प्रदेश, आसाम, मेघालय, मणिपुर, मेज़ोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, आदि अलग अलग जगह से कलाकार आये है, यदि आप कला से प्रेम करते है, तो यहा जरूर जा सकते है, और कला को देखने के साथ खरीद भी सकते है ।
हस्थ शिल्प मेला: मे हाथ से बने सामान जैसे- हाथ से बने खिलौने, बांस की टोकरी ,चमड़े का सामान, रेशम के कालीन, पेंटिंग आदि होंगे। यहा पर आप जाकर अलग अलग तरह की कला को खरीद सकते है, और यहा पर खरीदारी करने के साथ साथ आप खाने पीने के भी मजे ले सकते है, यहा पर 8 राज्य अपने व्यंजनों की स्टॉल लगाएगे और आपको अलग अलग राज्यों के व्यंजन का स्वाद चखने का मौका मिलेगा ।
स्थान: डी-10 प्रकाश अस्पताल मार्ग,ब्लॉक डी, सेक्टर-32, नोएडा,उत्तर प्रदेश मे स्थित है, आप अपने फॅमिली और फ़्रेंड्स के जाए और इस हस्थ शिल्प मेला: का मज़ा उठाए । अधिक जानकारी के लिए नोएडा हाट के facebook पेज पर जाकर नंबर दिए गए है, आप संपर्क कर सकते है ।https://www.facebook.com/Noidahaatsector32/
‘