ह्यूस नेशनल ग्रुप आर्ट: की शुरुआत ।
ह्यूस नेशनल ग्रुप आर्ट: प्रदर्शनी 2024 की प्रदर्शनी की तिथि: 7 सितंबर से शुरू होकर 12 सितंबर तक चलेगी। ये प्रदर्शनी 6 दिन चलेगी, और इसको क्यूरेट एरम खान के द्वारा किया जाएगा। इस प्रदर्शनी मे कलाकार अपनी अनोखी कला का प्रदर्शन करेगे। इसमे कलाकृतिया बहुत ही अच्छी कीमत मे मिल जाएगी ,इस प्रदर्शनी मे इन्फ्लुएंसर और मीडिया को भी आमंत्रित किया जा रहा है, वो आये और अपने चैनल के लिए कंटेन्ट बना सकते है।
ह्यूस नेशनल ग्रुप आर्ट: प्रदर्शनी का पिछले 6 साल मे 400 से भी ज्यादा कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है । ह्यूस नेशनल ग्रुप आर्ट: ने विश्व स्तर पर भी लगभग 56 से भी ज्यादा कला प्रदर्शनियों मे भाग लिया है । ये प्रदर्शनिया, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु आदि शहर मे होती है। ह्यूस नेशनल ग्रुप आर्ट प्रदर्शनी 2024 की प्रदर्शनी के लिए इसकी entry बिल्कुल फ्री है, और इसकी पार्किंग भी फ्री है। आप बिना किसी संकोच के जाए और इस कला प्रदर्शनि मे जा सकते है,और इसका अनुभव ले सकते ।

उद्घाटन तिथि: गुरुवार, 5 सितंबर 2024 को समय: शाम 6:30 बजे।
प्रदर्शनी तिथियां: 5-8 सितंबर, 2024 को 11:00 AM – 7:00 PM
स्थान: ओपन पाम कोर्ट, इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली।
पार्किंग: फ्री है ।
टिकट: फ्री है ।
अधिक जानकारी के लिए: ह्यूस नेशनल ग्रुप आर्ट प्रदर्शनी की website:https://www.aifacs.org.in/EXHIBITIONS_2024.php और facebook: page से भी जुड़ सकते है, और इसकी ईमेल से भी जुड़ सकते है।
Email id: auraplanet2018@gmail.com