इंडिया आर्ट फेस्टिवल: (IAF)भारत का समकालीन कला मेला ये मेला भारत के अलग-अलग शहरों मे होने जा रहा है, इनमे से कुछ शहर है,नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद मे होने जा रहा है, ये मेला हर साल लगाया जाता है, ये कला मेला एक बहुत बड़े ब्रांड के रूप मे उभर कर आया है, इस मेले मे हर साल अलग अलग तरह की कलाए प्रदर्शित की जाती है, और कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका दिया जाता है।
ये एक सबसे बड़ा भारतीय कला मेले का नेटवर्क है,इस मेले मे सालाना लगभग 700 बूथ लगाए जाते है, उनमे 20,000 से भी ज्यादा कलाकृतिया प्रदर्शित की जाती है,और 2000 से भी अधिक कलाकार शामिल होते है। ये मेला स्वतंत्र कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक बहुत अच्छा stage है। और एक बहुत ही किफायती कला मेला है ।
और पढे: india-art-festival-iaf-is-going-to-be-held-in-the-year-2024-and-2025

इंडिया आर्ट फेस्टिवल:(IAF) 2024 और 2025 की तारीख और जगह ।
1. मुंबई: 23 से 26 जनवरी 2025, नहरु सेंटर, वॉरली, मुंबई मे होगा ।
2. मुंबई कला मेला, 6 वां संस्करण: 10 से 12 अक्टूबर 2025 नेहरू सेंटर, ग्राउंड फ्लोर, डॉ. एनी बेसेंट रोड, वर्ली, मुंबई 400018
3. बैंगलुरु: 4वां संस्करण: 19 से 22 दिसम्बर 2024, किंग्स कोर्ट, पैलेस ग्राउंड, गेट नंबर 5, बेल्लारी रोड, बेंगलुरु 560080 में होगा ।
4. नई दिल्ली: 9वां संस्करण: 14 से 17 नवंबर 2024 को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, रफी मार्ग, नई दिल्ली 110001 मे होगा ।
5. हैदराबाद: दूसरा संस्करण: 04 से 06 अप्रैल 2025, किंग्स क्राउन कन्वेंशन, पिलर 68, पीवीएनआर एक्सप्रेस वे, हैदराबाद 500028 मे होगा ।
समय: सुबह 11:00 से शाम 07:30 बजे तक (सामान्य)।
टिकट: Paid Ticket है। अधिक जानकारी के लिए इंडिया आर्ट फेस्टिवल की वेबसाईट पर जाकर देख सकते है ।
इवेंट प्रकार: व्यापार प्रदर्शनी ।
अधिक जानकारी के लिए और अपनी स्टॉल बुक कराने के लिए इंडिया आर्ट फेस्टिवल की वेबसाईट:https://indiaartfestival.com/ पर जाकर जानकारी ले सकते है, और registration कर सकते है ।