राष्ट्रीय हथकरघा मेला 2024:
दिल्ली मे शुरू हो चुका है। यह वस्त्र मेला पिछले 50 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है,ये मेला अलग-अलग देश श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल जैसे देशों के अलग अलग क्षेत्रों के कारीगरों और बुनकरों के लिए एक बहुत बड़ा मंच है। ये मंच कारीगरों और बुनकरों को अपनी कला और अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है ।
यहा पर कारीगर और बुनकर अपनी कला का प्रदर्शन करेगे और आगंतुकों के लिए अपनी कला को तैयार करेगे ताकि उनकी सुंदर कला को और उत्पादनों देखे और खरीद कर जाए । ये मंच कारीगरों को रोजगार प्रदान करने का मौका देता है। इस मेले मे लगभग 100 बूथ लगाएगे जाएगे,जिस पर कारीगर और बुनकर अपने उत्पादनों की exhibition लगाएगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगे ।

राष्ट्रीय हथकरघा मेला2024: मे कैसे पहुच सकते है?
राष्ट्रीय हथकरघा मेला 2024: के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन“हिजरत निजामुद्दीन” रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन से यह मेला लगभग 7 किमी. दूर है।और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा” नई दिल्ली से लगभग 15. किमी दूर है। सबसे नजदीक “हिजरत निजामुद्दीन” रेलवे स्टेशन पड़ेगा ।
स्थान: बंगीय समाज भवन, सी 405 चितरंजन पार्क ।
दिनांक: 12 सितम्बर 2024, 2 अक्टूबर 2024, एंट्री फ्री है।
अधिक जानकारी के लिए इसकी वेबसाईट https://bangiyasamaj.org/ पर जाकर देख सकते है ।