नोएडा बाजार 2024: नोएडा हाट मे लगने जा रहा है।ये बाजार 20 सितंबर से शुरू होगा । इसलिए खुल कर दिवाली की शॉपिंग करने के लिए तैयार हो जाए ।

Noida-bazar-in-noida-haat-

नोएडा बाजार 2024:

नोएडा बाजार 2024: नोएडा हाट मे 20 सितंबर से लगने जा रहा है, ये बाजार 20 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगा । यहा पर स्थानीय कलाकारों अपनी कला का प्रदर्शन करेगे । इस बाजार मे आपको शॉपिंग के अलावा और भी बहुत कुछ मिलेगा ।

नोएडा बाजार 2024

खाने पीने के options भी है :

नोएडा बाजार 2024: मे कई तरह की खाने पीने की स्टॉल लगाई जाएगी ।जिसका मज़ा आप ले सकते है,इसके अलावा cultural programs भी होंगे, जैसे – खेल , संगीत ,नृत्य आदि मनोरंजन का आयोजन किया जाएगा। यहा पर handicraft के साथ खाने पीने का सामान भी खरीद सकते है । इस बाजार मे आपकी जरूरत के अनुसार काफी अच्छा सामना और सही रेट मे मिलेगा । इस बाजार मे ये बाजार कारीगरों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका देता है, साथ ही उनको रोजगार देने मे भी मदद करता है ।

और पढे:up-international-trade-show

नोएडा बाजार 2024: मे जाने का समय और स्थान :

इस exhibition का आयोजन नोएडा हाट,सेक्टर 33 ए, नोएडा सिटी सेंटर मे होने जा रहा है । इस exhibition का समय: दोपहर12:30 से शुरू होकर रात 9:00 बजे तक चलेगा । ये exhibition सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क है। आप सभी आए और यहा के कलाकारों को सपोर्ट करे और इस exhibition का मज़ा ले और अपनों के साथ अच्छा समय बिताए ।

अधिक जानकारी के लिए नोएडा हाट के पेज पर जाकर देखे ।

instagram.com/noidahaat



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like
Read More

Festival of lights: दस्तकार मे त्यौहारों की खुशी वापस आ गई है। दस्तकार रोशनी मेला 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है।

दस्तकार मेला Festival of lights: खुशियों का त्यौहार 15अक्टूबर शुरू होकर 27 अक्टूबर तक चलेगा। इस मेले मे…
Read More

हस्थ शिल्प मेला:नोएडा हाट’ मे शुरू हो गया है,ये मेला 11 सितंबर तक चलेगा। नोएडा वालों के लिए अच्छी खबर है।

हस्थ शिल्प मेला: नोएडा : हस्थ शिल्प मेला: नोएडा स्थित नोएडा हाट मे इसकी शुरुआत हो गई है,…
diwali utsav
Read More

दिवाली उत्सव: नोएडा हाट मे दिवाली उत्सव की शुरुआत 18 से होने जा रही है। आइये और दिल खोल कर खरीदारी कारिये।

दिवाली उत्सव: दिवाली मेला 18 से शुरू होकर 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगा । आप सभी के लिए…
Read More

इंडिया आर्ट फेस्टिवल (IAF): साल 2024 और 2025 मे होने जा रहे है,आप भी इस मेले का हिस्सा बन सकते है ।

इंडिया आर्ट फेस्टिवल: (IAF)भारत का समकालीन कला मेला ये मेला भारत के अलग-अलग शहरों मे होने जा रहा…