विजय उत्सव 2024:
विजय उत्सव 2024: मेला1अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है,और 15 अक्टूबरतक चलेगा,इस मेले मे सभी तरह के हैन्डीक्रैफ्ट का सामान मिलेगा। यहा पर पूरे भारत के अलग अलग शहर से कलाकार आयेंगे,और पूरे भारत से लगभग 100,000 अधिक सुंदर हस्तशिल्प और हथकरघा के उत्पादन मिलेगे। यहा पर कलाकार उत्तर पूर्व से अपनी कला का प्रदर्शन करने आयेंगे।

आकर्षण का केंद्र:
विजय उत्सव 2024: इस मेले मे मुख्य आकर्षण का केंद्र मे पूरे भारत से सुंदर हस्थशिल्प देखने को मिलेगे, घर की सजावट का सामान होगा, हथकरघा उत्पादन होंगे,आपकी जरूरत का सभी प्रकार का हैन्डीक्रैफ्ट मिलेगा । इसके अलावा आकर्षण का केंद्र रहेगा वहा के नृत्य और संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, खेल का आयोजन भी किया जाएगा है। इसके साथ ही विजय उत्सव 2024: मेले मे स्वादिष्ट व्यंजनों का आयोजन किया जाएगा है। इस मेले मे कई प्रकार की खाने पीने की स्टॉल लगाई जाएगी जिसका मज़ा आप ले पाएगे है। इस मेले मे आप अलग अलग जगह के स्वादिष्ट व्यंजनों को स्वाद चख पाएगे। इस मेले मे आप राजस्थानी culture देखने के साथ साथ राजस्थानी खाने का स्वाद भी मिलेगा ।
और पढे:noida-bazar-2024
और पढे:upinternational-trade-show
समय और स्थान:
विजय उत्सव 2024: मेले का समय: दोपहर 12:00 से शुरू होकर रात 9:30 बजे तक चलेगा, ये मेला,स्थान: नोएडा हाट, सेक्टर 33 ए, नोएडा सिटी सेंटर मे आयोजित किया जाएगा। इस मेले मे सभी के लिए निःशुल्क प्रवेश है। आप सभी परिवार और दोस्तों के साथ आये और इस मेले का हिस्सा बने और लोकल कलाकारों को सपोर्ट करे ।
अधिक जानकारी के लिए नोएडा हाट के पेज:instagram.com/noidahaat पर जाकर संपर्क कर सकते है।