अक्सर सबके घर मे फालतू कार्डबोर्ड जमा हो जाते है,और किसी काम मे भी नहीं आते अंत मे उस कार्ड बोर्ड को फ़ैकना पड़ता है, तो ऐसा ना करे घर मे पड़े कार्डबोर्ड से आप क्रिसमस के लिए सजावट के लिए star बना सकते है, और बच्चों को सिखा सकते है।
Christmas star बनाने के लिए कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी , कार्डबोर्ड, पेपर कटर और कैंची, कलर, बटन, ribbon,ग्लू ।
Star बनाने के लिए एक कार्डबोर्ड ले, इस कार्डबोर्ड की ऊपर की एक परत निकाल दे जिससे कार्डबोर्ड पर डिजाइन जैसा texture आ जाएगा ।
कार्डबोर्ड पर star का डिजाइन पेंसिल दे ड्रॉ करे ।
डिजाइन ड्रॉ करने के बाद उस star को कैंची या कटर की सहायता से काटे ।
ऐसे 2 star अलग अलग साइज़ मे काटे एक बाद और एक उससे थोड़ा छोटा साइज़ अपने हिसाब से ले सकते है ।
Star काटने के बाद उन दोनों star पर अपनी पसंद के दो अलग अलग कलर के कलर करे ।
कलर सूख जाने के बाद उन दोनों star को ग्लू की सहायता से चिपकाए ।
Star चिपक जाने के बाद, उस star के ऊपर सजावट के लिए एक बटन चिपका दे ।
बटन चिपक जाने के बाद उस star को लटकाने के लिए, उसके पीछे ग्लू की सहायता से एक रिबन फोल्ड करके चिपका दे ।
लीजिए बन गया आपका क्रिसमस की सजावट के लिए कार्डबोर्ड से बना star इसको बच्चों को सिखाये बहुत ही आसानी से बनने वाला क्राफ्ट है ।