क्रिसमस पर बच्चों को अपने हाथों से कुछ बना कर सजावट करने का शौक होता है, मगर बच्चे समझ नहीं पते की क्या बनाया जाए, तो इस हैंगगिंग को बहुत ही जल्दी और आसानी से बच्चे बना सकते है।

क्रिसमस के लिए हैंगगिंग बनाने के लिए कुछ सामान चाहिए,जैसे- कार्डबोर्ड,मोटा धागा या ऊन,star बाहर से ला सकते है या घर भी बना सकते है, और सजावट का सामान अपनी पसंद का भी लगा सकते है । 

क्रिसमस हैंगगिंग बनाने के लिए सबसे पहले एक कार्डबोर्ड ले, उस कार्डबोर्ड पर Christmas tree का डिजाइन ड्रॉ करे। 

 डिजाइन ड्रॉ करने के बाद,उस डिजाइन को कटर की या कैंची की सहायता से काटे । 

 डिजाइन कट जाने के बाद सभी के घर मे पुराने ऊन या मोटे धागे पड़े होते है,उनको काम मे ले सकते है । 

अपनी पसंद का कोई भी ऊन या धागा ले, उस धागे को ग्लू की सहायता से ऊपर से चिपकाना शुरू करे । 

चिपकाते हुए आखिरी तक ले जाए और आखिरी हिस्से को ग्लू की सहायता से चिपकाए । 

ऊन या धागे को अच्छे से चिपकाए, चिपक जाने के बाद क्रिसमस tree के ऊपर star चिपका दे या तो बाजार से लाके चिपकाए या घर पर भी बना सकते है । 

Star चिपकाने के बाद Christmas tree के ऊपर रिबन फोल्ड करके चिपकाये लटकाने के लिए । 

बन गया आपका Christmas hanging इसको बच्चों को बनाना सिखाये बहुत ही आसान क्राफ्ट है।