अक्सर हमारे घरों मे खराब सीडी पड़ी मिल जाती है, और हम उसको कचरे के डिब्बे मे डाल देते है, मगर अगली बार इसको फ़ैकने से पहले जान ले, इससे कई तरह के सुंदर वॉल हैंगगिंग बनाई जा सकती है ।
कुछ सीडी ले कर उसके ऊपर अलग रंग की के क्राफ्ट पेपर चिपका कर उसके ऊपर अलग अलग तरह की smiles बनाए,और उन सबको वॉल पर चिपका दे बहुत की सुंदर लगेगा ।
एक कार्डबोर्ड ले उसके ऊपर अपनी पसंद कोई भी शैप बना सकते है,कुछ सीडी लेकर उनके छोटे छोटे टुकड़े काटे उनको सबको ग्लू की सहायता से चिपकाये,सूख जाने के बाद उसमे धागा डाल कर घर के किसी भी कोने मे लटकाये ।
कुछ सीडी और क्राफ्ट पेपर लेकर फिश भी बनायी जा सकती है ।
कुछ सीडी ले और अपनी पसंद के कुछ कलर ले, उसके ऊपर अपनी पसंद के रंग करे और सुख जाने के बाद उसमे धागा डाल दे और अपने घर के किसी भी कोने मे लटका दे ।
एक सीडी ले उसके ऊपर क्राफ्ट पेपर चिपका दे,सीडी के ऊपर किसी भी तरह का डिजाइन बनाना हो तो क्राफ्ट पेपर का उपयोग कर सकते है,उसके ऊपर पेन की सहायता से घड़ी के नंबर डाले और बीच मे घड़ी की सुई भी बनाए,इसको बच्चों के रूम मे वॉल हैंगगिंग के रूप मे लटका सकते है ।
इस तरह से पुरानी सीडी का उपयोग भी हो जाएगा और आपके लिए सजावट के लिए सुंदर वॉल हैंगगिंग बन जाएगा ।