क्रिसमस आने वाला है,और सब लोग पार्टी मे जाने की तैयारी करने मे लगे है, इसी के साथ ही गिफ्ट भी लेके जाने की और उसको कैसे रैप करना होगा उसके बारे मे सोचते है, तो परेशान ना हो 5 तरह से आप घर पर ही gift wrap कर सकते है ।
ज़्यादार तर घरों मे बच्चों की बुक्स को wrap करने के लिए brown wrapping पेपर होते है उसको काम मे लेकर बना सकते है ।
इसके लिए एक brown पेपर ले उसको गिफ्ट के साइज़ के अनुसार काटे उस brown paper के ऊपर किसी क्रिसमस से संबंधित कुछ भी आर्ट बनाए या कोई भी क्रिसमस से संबंधित आर्ट बना कर उसको कट करके चिपका सकते है।
गिफ्ट पॅकिंग के लिए एक butter paper ले, बटर पेपर को गिफ्ट के साइज़ के अनुसार काटे। काटने के बाद परमानेंट मार्कर से क्रिसमस से संबंधित कुछ भी डिजाइन छोटे छोटे साइज़ मे ड्रॉ करे डिजाइन को अच्छे से सूखने दे सूखाने के बाद उसको गिफ्ट को पैक करने के काम मे ले ।
गिफ्ट को पैक करने के लिए एक ब्राउन पेपर ले उस पेपर को गिफ्ट के साइज़ के अनुसार काटे,उस ब्राउन पेपर के ऊपर अपनी पसंद का कोई भी कलर ब्रश की सहायता से स्प्रे करे पूरी शीट पर ऐसा ही करे सूखने के बाद पॅकिंग के काम मे ले ।
आपके घर मे किसी भी बोतल के ढक्कन को निकाल कर उसके कोनों पर कोई भी कलर लगाए उस कलर को उस ब्राउन शीट पर लगाए एक अच्छा डिजाइन बनेगा उसको पॅकिंग मे काम मे ले सकते है ।
एक ब्राउन पेपर ले उसको एक लिफ़ाफ़े की शैप दे, लिफ़ाफ़े की शैप देने के बाद उसके ऊपर कोई भी डिजाइन बनाए और ऊपर से फोल्ड करने वाली जगह पर एक छेद करे और उसमे एक रिबन लगा दे देखने मे भी लगेगा और क्रिएटिव लगेगा ।