बच्चों को आइसक्रीम खाना बहुत पसंद होता है, और आइसक्रीम खाने के बाद उसकी स्टिक को फैक दिया जाता है, मगर उसी आइसक्रीम स्टिक से घर पर ही सुंदर और क्रिएटिव डॉल बनाई जा सकती है, जानिए कैसे ?

कुछ आइसक्रीम स्टिक ले, और कप केक वाले पेपर ले,अपनी पसंद के रंग ले एक तार ले कुछ लैस ले अपनी पसंद के अनुसार ले सकते है । 

एक आइसक्रीम स्टिक ले। 

उस आइसक्रीम स्टिक पर कलर से आँख, नाक, लिप्स बनाए। 

कलर पैंट से डॉल के बाल बनाए या ऊन से भी डॉल के बाल बना सकते है । 

कप केक के नीचे जो पेपर लगा होता है,उसको काम मे लेकर डॉल की ड्रेस या फ्राक बना सकते है । 

 आप चाहे तो डॉल के हाथ बनाने के लिए तार का उपयोग कर सकते है। 

इसके लिए एक तार ले उसके ऊपर रिबन लपेट दे,उसके बाद उस तार को ice cream stick के ऊपर लपेट दे और दोनों साइड के तार बराबर रखे और उन तार को डांस करती हुई डॉल का pose दे ।  

इसके अलावा आप अपनी पसंद से कोई भी सजावट का सामान लगा सकते है, डॉल को और सुंदर बनाने के लिए ।