बच्चों की birthday party मे गिफ्ट्स पैक करने के लिए बाजार मे ज्यादा पैसे ले लेते है, इसके लिए बहुत आसान और क्रिएटिव तरीके से घर पर ही गिफ्ट wrapping कर सकते है।
Gift wrapping के लिए आपको कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी, जैसे कलर रैपिंग पेपर सेलों टेप और कैंची, कलर क्राफ्ट शीट, पेंसिल, रिबीन आदि सामान चाहिए ।
सबसे पहले एक अपनी पसंद के कलर का रैपिंग पेपर ले और उससे गिफ्ट को wrap करे ।
फिर 1 से 2 कलर की क्राफ्ट शीट ले।
उस क्राफ्ट शीट पर अपनी पसंद का या बच्चे का कोई भी पसंद का कार्टून या कुछ भी जो बच्चे को पसंद हो उसको पेंसिल से ड्रॉ करे ।
ड्रॉ करने के बाद उसके आँख ने मुह दूसरे कलर की शीट से बनाए ।
सब कुछ ड्रॉ करने के बाद उन सभी को कैंची की सहायता से अलग अलग काटे ।
काटने के बाद सभी आँख, नाक, मुह कान,आदि को ग्लू की सहायता से चिपकाए ।
और उस बनाई हुए कार्टून को उस गिफ्ट पर ग्लू की सहायता से चिपकाए ।
चिपक जाने के बाद उस गिफ्ट के ऊपर, नीचे या साइड मे कही भी ribbon।
लीजिए बन गया आपका सस्ता और सुंदर गिफ्ट रैपिंग इसको गिफ्ट करे इसी तरह से किसी भी तरह की पार्टी मे उसकी थीम के अनुसार भी आप गिफ्ट रैपिंग बना सकते है ।