छोटे बच्चों को पढ़ाई के साथ आर्ट और क्राफ्ट सिखाना बहुत जरूरी होता है, इससे बच्चों के दिमाग का विकास होता है, तो आज जनेगे कुछ हैंडप्रिंट आर्ट बनाना जो की बहुत ही क्रिएटिव आर्ट है ।

एक शीट पर छोटे बच्चों के हाथों के हाथों पर कलर लगा कर उसके प्रिन्ट शीट पर ले अलग कलर से प्रिन्ट छापे इस तरह से कई सारे छापे अलग कॉलर से और उन सभी handprint के बीच मे से पेड़ का तना बनाए इस तरह से एक सुंदर पेड़ वाला handprint आर्ट बना सकते है । 

 एक शीट ले उसके ऊपर अपनी पसंद का कोई भी रंग का handprint बनाए प्रिन्ट बनाने के बाद उसके ऊपर मोर पंख की आर्ट बनाए मोर का मुह बनाए इस तरह से handprint से एक सुंदर मोर बनाया जा सकता है । 

 इसी तरह से दो एक हो कलर के handprint बनाए उन दोनों handprint को कट करे,3 आइसक्रीम स्टिक ले उन तीनों को आपस मे जोड़ ले उसके पीछे दोनों तरफ काटे हुए handprint चिपका दे उसके बाद उस बर्ड के मुह आँख, नाक, मुह, बनाए बन गई आपकी सुंदर बर्ड । 

इसी तरह से 2 से 3 अलग अलग रंग के handprint बनाए उनको कट करे और एक क्राफ्ट  शीट पर चिपका दे इस तरह से एक सुंदर कार्ड बनाया जा सकता है । 

2 से 3 अलग अलग कॉलर के handprint बनाके उनको कट करे और एक स्टिक पर चिपका दे इसको बच्चों के रूम मे सजावट के रूप मे लगा सकते है ।

 इसी तरह से बच्चों के handprint को काम मे लेकर क्रिएटिव क्राफ्ट बनाया जा सकता है,और इससे बच्चे भी बहुत खुश होंगे ।