अक्सर परेशानी आती है,की बच्चों को पेपर के क्राफ्ट मे क्या सिखाया जाए, तो ये फूल बनाना सिखाए बच्चों के लिए आसान क्राफ्ट है ।
फूल बनाने के लिए कुछ कलर शीट लेगे। उनमे से एक शीट ले जिस कलर का फूल बनाना हो ।
उस शीट के दो गोले काटे ।
ऐसे ही एक और शीट ले, दूसरे कलर की उसमे पतली पतली strips (पट्टी) काटे ।
उन strips (पट्टी) और जो गोला काटा था, उस पर ग्लू लगा ले और एक स्ट्रिप को बीच मे से मोड ले और उस गोले पर एक एक मुड़ी हुई strip को चिपकाए ।
ऐसे ही जितनी strips जोड़नी हो उतनी strips(पट्टी) चिपकाए ।
फिर जो दूसरा गोला काटा था, उसको दूसरी साइड ग्लू की सहायता से चिपकाए ।
फूल को अच्छे से सूखने दे ।
लीजिए बन गया बच्चों को सिखाने के लिए आसान फूल क्राफ्ट ।
Learn more