दिल्ली हाट हस्त कला के लिए जाना जाता है,अगर आप दिल्ली मे रहते है और दिल्ली मे घूमने आये है, तो एक बार दिल्ली हाट जरूर जाए, यहा पर खूबसूरत कला के साथ साथ खाने पीने का का भी मज़ा ले सकते है।

दिल्ली हाट आईएनए मे अलग अलग पारंपरिक कला देखने को मिलेगी।

 यहा पर देश विदेश से लोग दिल्ली हाट आते है,क्योंकि यहा पर दुनिया भर से लोग अपनी कला की प्रदर्शनी लगाते है ।

 दिल्ली हाट,आईएनए मे फ़रवरी से दिसम्बर तक प्रदर्शनी लगाई जाती है।

यहा पर आप कला को देखने के साथ साथ उस कला को खरीद भी सकते है ।

 दिल्ली हाट आप दिल्ली आईएनए नजदीक ही मेट्रो स्टेशन है, ये येलो लाइन पर पड़ता है, यहा से आ सकते है, और आपका अपना वाहन है, तो उससे भी जा सकते है ।

 दिल्ली हाट के खुलने का समय है ये 16 फ़रवरी से 30 नवंबर तक सुबह 10.30 से रात 10.00 बजे तक और 1 दिसम्बर से 11 फ़रवरी तक सुबह 11.00 बजे से रात 9 बजे तक खुलता है ।

 दिल्ली हाट की entry fees है , बच्चों की 20 रु है, बड़ों की 30 रु और विदेशी की 100 रु है ।