कला प्रेमियो के लिए “इंडिया आर्ट फेस्टिवल” (IAF) बहुत बड़ा मंच है,जहा कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते है जानिये ये कब और कहा होगा ।

मुंबई: 23 से 26 जनवरी 2025, नहरु सेंटर, वॉरली, मुंबई मे होगा ।

मुंबई कला मेला, 6 वां संस्करण: 10 से 12 अक्टूबर 2025 नेहरू सेंटर, ग्राउंड फ्लोर, डॉ. एनी बेसेंट रोड, वर्ली, मुंबई 400018

बैंगलुरु: 4वां संस्करण: 19 से 22 दिसम्बर 2024, किंग्स कोर्ट, पैलेस ग्राउंड, गेट नंबर 5, बेल्लारी रोड, बेंगलुरु 560080 में होगा ।

नई दिल्ली: 9वां संस्करण: 14 से 17 नवंबर 2024 को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, रफी मार्ग, नई दिल्ली 110001 मे होगा ।

हैदराबाद : दूसरा संस्करण: 04 से 06 अप्रैल 2025, किंग्स क्राउन कन्वेंशन, पिलर 68, पीवीएनआर एक्सप्रेस वे, हैदराबाद 500028 मे होगा ।

समय: सुबह 11:00 से शाम 07:30 बजे तक (सामान्य)।

अधिक जानकारी के लिए और अपनी स्टॉल बुक कराने के लिए इंडिया आर्ट फेस्टिवल की वेबसाईट: https://indiaartfestival.com/ पर जाकर जानकारी ले सकते है, और registration कर सकते है  ।