नई दिल्ली: 9वां संस्करण: 14 से 17 नवंबर 2024 को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, रफी मार्ग, नई दिल्ली 110001 मे होगा ।
हैदराबाद : दूसरा संस्करण: 04 से 06 अप्रैल 2025, किंग्स क्राउन कन्वेंशन, पिलर 68, पीवीएनआर एक्सप्रेस वे, हैदराबाद 500028 मे होगा ।
समय: सुबह 11:00 से शाम 07:30 बजे तक (सामान्य)।
अधिक जानकारी के लिए और अपनी स्टॉल बुक कराने के लिए इंडिया आर्ट फेस्टिवल की वेबसाईट:https://indiaartfestival.com/ पर जाकर जानकारी ले सकते है, और registration कर सकते है ।