बच्चों को पेपर की आसान butterfly क्राफ्ट बनाना सिखाए, ये एक मजेदार क्राफ्ट है,और बच्चे इसको बड़ी आसानी से सिख जायेगे ।
सबसे पहले एक क्राफ्ट पेपर ले। पेपर का रंग अपनी पसंद का कोई सा भी ले सकते है ।
फिर इस पेपर के बीच मे एक लाइन खीच ले दोनों तरफ बराबर हिस्से होने चाहिए,उस पेपर को फोल्ड करे ।
फिर जिस तरफ फोल्ड किया है, वहा पर पेंसिल की सहायता से आधी butterfly ड्रॉ करे, मतलब butterfly का आधा हिस्सा ड्रॉ करे।
उस butterfly को कैंची की सहायता से काट ले ।
उस butterfly को कैंची की सहायता से काट ले ।
काटने के बाद उस butterfly का फोल्ड वाला हिस्सा खोल ले
बन गई आपकी butterfly ये बच्चों के लिए बहुत ही आसान पेपर क्राफ्ट है।