पतंग उड़ाने का मॉसम आने वाला है,ऐसे मे बच्चे हो या बड़े सबको पतंग उड़ाने का शौक होता है, बच्चों के लिए घर पर ही पतंग कैसे बनाई जाएगी आज इसको step by step जनेगे ।
सबसे पहले एक कलर क्राफ्ट शीट A4 साइज़ की ले ।
उस शीट को 2 इंच लंबाई और 2 इंच चौड़ाई मे काट ले चारों तरफ से बराबर होना चाहिए ।
बराबर काटने के बाद उस पेपर को आड़ा करे ।
उसके बाद एक एक पतली लकड़ी की स्टिक ले उसको उस पतंग की चोड़ाई से थोड़ा कम साइज़ का ले ताकि उसको थोड़ा सा मोड़ा जा सके ।
लकड़ी को ठड़ सा मोड कर पतंग के दोनों साइड पर ग्लू की सहायता से अच्छे से चिपका दे।
अच्छे से चिपका जाने के बाद एक और स्टिक ले उसको पतंग की लंबाई के हिसाब से बीच वाले हिस्से पर चिपका दे।
अच्छे से चिपक जाने के बाद उसके ऊपर बच्चों की पसंद के हिसाब से कुछ भी डिजाइन या आर्ट बना सकते है,जिससे बच्चों को आकर्षित कर सके ।