बच्चों को आसान तरीके से पेपर की प्लेट से toy बनाना सिखाये, ये एक बहुत ही मजेदार पेपर प्लेट क्राफ्ट है,और इसमे बहुत ही मामूली सामान की जरूरत पड़ती है ।   

Paper plate Santa clause toy: बनाने के लिए एक पेपर प्लेट ले, 2 से 3 रंग की क्राफ्ट शीट ले, एक ice cream स्टिक ले, पेंसिल और कैंची ले । 

Paper plate Santa clause toy: बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटी पेपर प्लेट ले। 

पेपर प्लेट लेने के बाद लाल रंग की क्राफ्ट शीट ले,उसको triangle की शैप मे काटे थोड़े बड़े साइज़ की काटे । 

पेपर क्राफ्ट शीट काटने के बाद Santa clause की लाल रंग की टोपी, लाल रंग की नाक की शैप मे शीट काटे । 

सफेद रंग का मुह के लिए एक छोटा सर्कल काटे, और टोपी पर pompom की शैप के लिए छोटा सर्कल काटे और टोपी के बॉर्डर के लिए सफेद स्ट्रिप काटे और मुछ काटे ।  

आँखों के लिए काले रंग की शीट काटे ।

 पेपर प्लेट पर सफेद सर्कल चिपकाए,उसके ऊपर आँख, नाक,मुछ चिपकाए । 

टोपी के ऊपर pompom और सफेद स्ट्रिप चिपकाए । 

सबको एक साथ चिपकाए और उस Santa clause के फैस को उस बड़े वाले triangle पर चिपका दे । 

 पूरे Santa clause को उस आइसक्रीम स्टिक पर चिपका ले । 

 लीजिए बन गया आपका Santa clause toy ये बच्चों के लिए बहुत ही आसान और सुंदर क्राफ्ट है ।