पेपर Rose क्राफ्ट बच्चे इस कला को बहुत ही आसानी से सिख सकते है। इस कला को 4 साल या उससे बड़ी उम्र के बच्चों के लिए है, जानिए इसको बनाने का तरीका ।
1.
सबसे पहले एक लाल रंग की क्राफ्ट शीट ले।
2.
उस शीट पर एक बड़ा circle बनाए ।
3.
उसके बाद से उस लाइन के ऊपर कैंची की सहायता से काटना शुरू करे ।
4.
पेपर को काटते हुए आखिरी से थोड़ा पहले रुक जाए ।
5.
फिर जहा से काटना शुरू किया था, वही से ही पेपर को रोल करना शुरू करे बहुत टाइट रोल ना करे और आखिरी तक रोल करे ।
6.
फिर आखिरी के हिस्से को ग्लू की सहायता से चिपकाये ।
8.
अच्छे से सुख जाने दे ।
9 .
बन गया पेपर rose इस क्राफ्ट को बच्चों को सिखाये और सजावट के लिए काम मे ले ।
Learn more