अक्सर बच्चों ज्यादा देर तक क्राफ्ट बनाने के लिए बैठाना मुश्किल होता है,बच्चे परेशान होकर क्राफ्ट करना छोड़ देते है, इसलिए इस क्राफ्ट को कम समय मे बना सकते है, इससे बच्चे परेशान भी नहीं होंगे और क्राफ्ट मे मज़ा भी आएगा । 

सबसे पहले 2 से 3 रंग की क्राफ्ट शीट ले, एक पेन ले, और ग्लू ले । 

Snow man बनाने के लिए white color की क्राफ्ट शीट ले, उसको कोन की तरह फोल्ड करे । 

फोल्ड करने के बाद एक red color की क्राफ्ट शीट ले,उसका छोटा कोन बनाए snow man की टोपी के लिए । 

White color का जो कोन बनाया था, उसके ऊपर snow man की आंखे और मुह ड्रॉ करे और एक पेपर लेकर snow man की नाक ड्रॉ कर और उसको कैंची से कट करके snow man पर चिपका दे । 

एक और किसी भी कलर की शीट ले उसकी एक लंबी पतली स्ट्रिप काटे उसको snow man के मफ़लर के रूप मे बना कर ग्लू से चिपका दे । 

लीजिए बन गया आपका snow man बच्चों के लिए आसान क्राफ्ट ।