पेंसिल butterfly क्राफ्ट एक क्रिएटिव क्राफ्ट है,ये पेंसिल के बेकार छिलके से बनाया जा सकता है,अगली बार पेंसिल के छिलके को एक जगह जमा करके रखले उसको कचरे के डब्बे मे ना डाले ।
पेंसिल के छिलके से वॉल हैंगगिंग बनाने के लिए एक कार्डबोर्ड ले ।
कार्डबोर्ड के ऊपर पेंसिल की सहायता से butterfly ड्रॉ करे ।
Butterfly ड्रॉ करने के बाद जमा किये हुए पेंसिल के छिलके ले ।
फिर butterfly के पंख के ऊपर एक एक करके ग्लू की सहायता से चिपकाते जाए ।
आपको जिस भी डिजाइन मे चिपकाना हो चिपका सकते है।
पेंसिल के छिलके चिपकाने के बाद पंख के बीच वाले हिस्से पर पेंसिल को चिपका सकते है या पेपर के ऊपर ड्रॉ करके और उसको काट के भी चिपका सकते है ।
करडबॉर्ड के पीछे लटकाने के लिए कोई भी लैस या कोई मोटा धागा चिपका सकते है ।
लीजिए बन गया आपका क्रिएटिव हैंगगिंग क्राफ्ट इसको बच्चों को सिखा सकते है बहुत ही आसान क्राफ्ट है ।