हमारे घर मे पिस्ता आता है,हम उसको खाके उसके छिलके को कचरे मे डाल देते है,अगली बार इसको कचरे मे डालने से पहले सोच ले की इससे बच्चों के लिए बहुत तरह के क्राफ्ट बनाए जा सकते है ।
पिस्ते के छिलके से सुंदर फूलों वाला कार्ड बनाया जा सकता है,इसके लिए क्राफ्ट शीट ले उसके ऊपर फूल का डिजाइन ड्रॉ करे उसके ऊपर ग्लू की सहायता से पिस्ता चिपका दे और उसके ऊपर कलर करे बन गया कार्ड ।
पिस्ते के छिलके से फिश आर्ट बनाई जा सकती है,इसके लिए एक क्राफ्ट शीट ले उसके ऊपर फिश का डिजाइन ड्रॉ करे, फिर कुछ पिस्ते के छिलके ले उनके ऊपर अलग अलग कलर करे।
कलर सूख जाने के बाद, सभी पिस्ते के छिलके एक एक करके मछली वाले डिजाइन पर चिपकाए बन गया आपका फिश आर्ट ।
पिस्ते के छिलके से क्रिसमस tree बनाए, इसके लिए एक कार्डबोर्ड ले उसके ऊपर Christmas tree को ड्रॉ करे, उस Christmas tree को कैंची के सहायता से काटे।
फिर कुछ पिस्ते के छिलके ले उस सभी पर green colour करे कलर को सूखने दे, सूख जाने के बाद सभी को एक एक करके ग्लू की सहायता से चिपकाते जाए, चिपक जाने के बाद अच्छे से सूखा ले बन गया आपका पिस्ता क्रिसमस tree ।
पिस्ते के छिलके से butterfly art बना सकते है ।
पिस्ते के छिलके से lady bug बना सकते है, इसके लिए 1 पिस्ता ले उसके ऊपर कलर करे और कलर से lady bug का डिजाइन बनाए,उसके आँख,नाक बनाए ।
1 पतली डंडी या toothpick ले उसके 4 हिस्से करे उस पर कलर करके lady bug पर चिपकादे बन गया आपका lady bug ।