अक्सर हमारे घर मे चूड़िया पहनने के बाद जब वो पुरानी हो जाती है,तो उसको फैक दिया जाता है, अगली बार आप ऐसा न करे, इन चूड़ियों से आप घर पर ही बहुत काम की चीज़े बना सकते है ।
आपके पास बहुत सारी चूड़िया है, तो उससे आप पेन होल्डर बना सकते है, सभी चूड़ियों को एक के ऊपर एक रख के ग्लू की सहायता से चिपका दे।
जितना उचा आपको पेन होल्डर बनाना हो उतनी चूड़िया जोड़ दे उसके ऊपर कुछ भी सजावट का सामान लगा सकते है,और उसको पेपर या किसी fancy कपड़े से भी सजा सकते है ।
बेकार चूड़ियों से आप कैन्डल स्टैन्ड बना सकते है, इसके लिए कुछ चूड़ियों ले उन सबको एक के ऊपर एक ग्लू की सहायता से छिपा दे उसकी सतह के लिए कोई भी कार्डबोर्ड कट कर चिपका दे अच्छे से सूखा ले और काम मे ले ।
घर मे पड़ी बेकार चूड़ियों से dreamcatcher बना सकते है,इसके लिए एक चूड़ी ले एक धागा या ऊन ले सकते है,और कुछ सजावट का सामान पड़ा हो तो वो भी लगा सकते है ।
बेकार की चूड़ियों से घर मे सजाने के लिए हैंगगिंग भी बना सकते है ।
बेकार पड़ी चूड़ियों से वॉल आर्ट भी बनाया जा सकता है ।