बच्चों के लिए एक आसान क्राफ्ट टिशू पेपर से बने पोम पोम इसको बच्चे बहुत ही आसानी से बना पाएगे ।
टिशू पेपर पोम पोम बनाने के लिए सबसे पहले आप 6 से 7 टिशू पेपर लेगे ।
टिशू पेपर लेने के बाद सभी टिशू पेपर को पूरा खोल के एक के ऊपर एक करके रख दे ।
एक के ऊपर एक रखने के बाद सब टिशू पेपर को एक साथ फोल्ड करना शुरू करे ।
फोल्ड इस तरह से करे जैसे हाथ वाला Chinese पंखा फोल्ड किया जाता है।
एक बार उल्टा फोल्ड करे एक बार सीधा फोल्ड करे ।
फोल्ड करने के बाद पेपर के बीच मे से एक धागा बांध दे ।
धागा बांधने के बाद टिशू पेपर की दोनों साइड को गोल शैप मे कैंची की सहायता से काटे ।
कैंची से काटने के बाद टिशू पेपर की एक एक layer को धीरे धीरे खोलना शुरू करे ।
लीजिए बन गया आपका टिशू पेपर पोम पोम । ये क्राफ्ट बच्चों को सिखाने मे भी बहुत आसान क्राफ्ट है ।